कवासी लखमा ने जमीन से जुड़े कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का किया अपमान-हूंगाराम

कवासी लखमा ने जमीन से जुड़े कांग्रेसी कार्यकर्ताओं  का किया अपमान-हूंगाराम

 

 

*भाजपा जिलाध्यक्ष हूंगराम मरकाम ने प्रदेश सरकार में आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिन कांग्रेसीयों के खून पसीने की मेहनत के वजह से आज प्रदेश के सरकार में मंत्री बने है,उन्हे ही मंत्री बनते ही भूल गये है*।

*कल कांग्रेस के प्रदेश सरकार ने निगम मंण्डल के लिस्ट अनुसार दोरनापाल से सुसातों राय जी,व सुकमा से राजेश नारा जी ये दोनो ही चेहरा कांग्रेस पार्टी में पिछले लगभग ढेड़ वर्ष से दिख रहा है,कोंग्रेस के पुराने जमीन से जुड़े चेहरे पार्टी के लंबे समय तक भागदौड़ अपने कंधे पर संभालने वाले श्री करन देव जी,पुराने वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता सुकमा नगर के तापड़ियाजी, वरिष्ठ जगरुप सिंह जी,वैक्को हूंगा,बोडूराजा,मंजरी बाई,नीलम नाग,टहल सिंह मांझी,दुर्गेश राय जी,शेख सज्जर,रतन माझी,कल्पना नाग ,बंगारी,राजेश चौहान,हूंगा कवासी,कोसा पदामी,हरि कश्यप जी,दोरनापाल के वरिष्ठ सुरेश सिंह चौहान जी आदि कांग्रेसीयों का अपमान हुआ है*।

*वैसेभी सभी को ज्ञात हैं कि सुकमा में बाप बेटे की जोडी़ अपने से उपर किसी उठने नही दैंगे जो भी सुकमा जिले के बस्तर के कदावर कोंग्रेसी नेता स्वर्गीय महेंद्र कर्मा जी के करीब थे उन नेताओं को पहले से ही बाप बेटा साइड लगाने का कार्य कर रहे है पंद्रह वर्ष विपक्ष में जो कोंग्रेसी कार्यकर्ता व नेता पार्टी का झंडा उठाये हुवे हैं उनको दरकिनार करते हुवे नये चाटुकार लोगो को सत्ता का लाभ दे रहे हैं और तो ओर ठेकेदारी का कार्य भी अपने चाटुकार कार्यकर्ताओं को मोटी कमीशन लेके कार्य दे ही रहे हैं।उसके बाद भी लाभ के पद से भी निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दोनों बाप बेटे दूर रख कर निचा दिखाने का कार्य कर रहें है।उससे उलट भारतीय जनता पार्टी में जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को महत्व दिया जाता हैं।हमारी पार्टी में जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान होता हैं न कि बाप बेटे या माँ बेटे के तर्ज पर एक परिवार के चाटुकारिता करने वालो का।जल्द ही सुकमा की जनता इनके भष्ट्राचार व कमीशनखोरी को समाप्त कर आगामी चुनाव में भाजपा को चुनेंगी*।