CG BEMETARA:साजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज से शुरु हुआ 15 से 18 वर्ष आयु के लोगो को कोविड वैक्सीन लगना




जिला ब्युरो
बेमेतरा:बेमेतरा जिले में 3 जनवरी से शुरू हुआ 15 से 18 वर्ष के आयु के लोगों को टीका लगना, 15 से 18 वर्ष के कोविड टीकाकरण के पहले दिन उत्साह से लगवाया पहला डोज साजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज से 15 से 18 वर्ष आयु के लोगो को कोविड वैक्सीन लगाने के सरकार के फैसले के साथ ऐसे आयु के लोग स्वफूर्त उत्साह के साथ वैक्सीन का पहला डोज लगवाने केंद्र में पहुचे इस दौरान साजा की 17 वर्षीय भूमिका राठी ने पहला डोज लगवाने के बाद NAYABHARAT.LIVE को बताया कि सरकार का यह निर्णय स्वागतयोग्य है15 से 18 वर्ष के टीकाकरण से संक्रमण के रोकथाम को बहुत हद तक सफलता मिलेगी और लोगो को इसका लाभ होगा भूमिका ने युवा वर्ग से अपील किया कि वे वैक्सीन जरूर लगवाए।