CG:बेमेतरा जिले में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रहा है आम जनता की प्यास बुझाने के लिए ग्राम पंचायत देवरबीजा शहीद वीर भगतसिंह चौक में प्याऊ घर खोला है अब यहां 24 घंटे ठंडा पानी उपलब्ध रहेगा

CG:बेमेतरा जिले में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रहा है आम जनता की प्यास बुझाने के लिए ग्राम पंचायत देवरबीजा शहीद वीर भगतसिंह चौक में प्याऊ घर खोला है अब यहां 24 घंटे ठंडा पानी उपलब्ध रहेगा
CG:बेमेतरा जिले में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रहा है आम जनता की प्यास बुझाने के लिए ग्राम पंचायत देवरबीजा शहीद वीर भगतसिंह चौक में प्याऊ घर खोला है अब यहां 24 घंटे ठंडा पानी उपलब्ध रहेगा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(देवरबीजा):बेमेतरा जिले में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रहा है आम जनता की प्यास बुझाने के लिए ग्राम पंचायत देवरबीजा शहीद वीर भगतसिंह चौक में प्याऊ घर खोला है। अब यहां 24 घंटे ठंडा पानी उपलब्ध रहेगा 

दुर्ग से बेमेतरा एवं बीजा से साजा , थानखम्हरिया मार्ग से गुजरने वाले लोगों को तपती दुपहरी में यहां ठंडा पानी मिलेगा। इससे पहले मुख्य मार्ग में पेयजल की व्यवस्था नहीं होने के के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था प्याऊ घर खुलने से अब यह समस्या खत्म हो गया

देवरबीजा शहीद वीर भगतसिंह चौक में आने जाने वाले आम जनताओ के लिए प्याऊ घर का शुभारंभ राहुल जैन ,गुलाब राजपूत , रोमन पाण्डेय , राजा पटेल, ललित साहू , छत्रपाल निषाद ,प्रकाश पटेल, संजय पाटिल , हेमन्त साहू, आदि सहयोगियों के द्वारा शुभारम्भ किया गया