डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल केवरी लखनपुर में मनाया गया सम्मान समारोह
Honor ceremony celebrated at DAV Chief Minister's Public School, Kewari Lakhanpur




लखनपुर - आज विद्यालय में बच्चों का सम्मान समारोह मनाया गया जिसमें कक्षा एलकेजी से कक्षा नवमी तथा ग्यारहवीं के वर्ष 2022 23 के टॉपर छात्र -छात्राओं का सम्मान किया गया कार्यक्रम अंतर्गत विद्यालय में परंपरागत वैदिक हवन के साथ नए सत्र 2023 -24 की शुरुआत की गई जिसमें बच्चों के साथ -साथ काफी संख्या में अभिभावकों ने अपनी सहभागिता दर्ज की बच्चों ने अच्छा नागरिक बनकर देश सेवा का संकल्प इस वैदिक हवन में लिया तत्पश्चात इस सम्मान समारोह का प्रारंभ हुआ
विद्यालय के प्राचार्य विनय श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय होता है जब बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवम अभिभावक गण व बच्चे एक मंच पर खड़े होते हैं और नए भारत के निर्माण के लिए संकल्पित होते हैं कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं के प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त छात्र -छात्राओं को क्रमशः स्वर्ण पदक, रजत पदक तथा कांस्य पदक प्रदान किया गया l यह एक खुशनुमा पल था जब सम्मान समारोह में विद्यार्थी अपने माता पिता एवं कक्षा शिक्षक के साथ प्राचार्य से पुरस्कार ग्रहण कर रहे थे प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे का संस्कार उसके घर से मिले संस्कार और विद्यालय से मिले संस्कार से मिलकर संयुक्त रूप से निर्मित होता है। ऐसे में हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी होती है कि हम अपना कार्य पूर्ण दक्षता व ईमानदारी से करें
कार्यक्रम में कुछ अभिभावकों ने भी अपने विचार रखे जिसमें एक अभिभावक ने अपने विचार साझा करते हुए बताया कि कुछ वर्ष पूर्व उनका पुत्र मोबाइल पर पब्जी गेम की लत से ग्रसित था घरवाले काफी निराश हो चुके थे घरवालों ने उस बच्चे का नाम अंबिकापुर के किसी अन्य विद्यालय से कटा कर डीएवी विद्यालय में लिखाया और याचना की कि बच्चे को इस खेल के व्यसन से मुक्त करा दीजिए| विद्यालय के शिक्षकों के सतत काउंसलिंग और समझाइश के बाद ऐसे कई बच्चे उक्त मोबाइल गाने के व्यसन से मुक्त हुए।
उन्होंने विद्यालय को धन्यवाद देते हुए बताया कि उनका बच्चा उस खतरनाक मोबाइल गेम पब्जी की बुरी लत से पूर्णता मुक्त हो चुका है और अपनी आगे की पढ़ाई बिलासपुर से स्वस्थ्य मानसिकता से कर रहा है l विद्यालय के बच्चों के उत्साह को और बढ़ाने के लिए अलग-अलग सेल्फी जोन बनाए गए थे, जिनमें टॉपर्स अपने कक्षा शिक्षक व अभिभावकों के साथ फोटो खींचा सकें बच्चों में इस सेल्फी के प्रति खासा उत्साह देखा गया कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन के द्वारा उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत, श्री अमित सिंह देव जी का विशेष आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने विद्यालय के खेल मैदान के समतलीकरण के कार्य के लिए अपनी घोषणा अनुसार रुपए 2 लाख की राशि खर्च की। उन्होंने आगे भी विद्यालय को सहयोग देते रहने की बात दोहराई
विद्यालय के प्राचार्य श्री विनय श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए सदैव प्रतिबद्ध है l अंत में विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक गणों ने सभी प्रतिभागियों को बधाइयां व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी
इस सम्मान समारोह में - मंच संचालन का कार्य श्रीमती प्रिया विश्वकर्मा, पदक एवम प्रमाणपत्र वितरण श्रीमती अंजलि सिंह, मिस पूजा विश्वकर्मा एवं कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य समस्त शिक्षक गण जिसमे अनुराग इंदवार, शुभम कंसारी, ज्ञानेंद्र रजवाड़े, ज्योति शर्मा, कीर्ति पाण्डेय, पूनम सोनी, सरिता साहू, लालिमा रजवाड़े, नीता मरावी, अर्चना सोनवानी एवम अन्य सभी स्टॉफ का सक्रिय योगदान रहा