मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता नवनीत चांद ग्राम चौपाल में पहुंचे नान गुर एवं कलचा

मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता नवनीत चांद ग्राम चौपाल में पहुंचे नान गुर एवं कलचा
मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता नवनीत चांद ग्राम चौपाल में पहुंचे नान गुर एवं कलचा

मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता नवनीत चांद ग्राम चौपाल में पहुंचे नान गुर एवं कलचा

 नानगुर  पानी टंकी पारा में समस्यायों को लेकर जनता से किया सीधा जनसंवाद  ,कलचा में लोगों ने रखी अपनी बात

जगदलपुर । मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे अपने  नेता नवनीत चांद  के नेतृत्व में पहुंचे ग्राम   नान गुर एवं कलचा ।चौपाल में नवनीत ने नानगुर  पानी टंकी पारा में  व्याप्त को लेकर जनता से  सीधा किया इसी तरह कलचा  में लोगों के बीच पहुंचे जहां लोगो ने उनका एवं अन्यों का आत्मिक स्वागत किया कल चा वासियों ने कहा कि पहली नेता है जो हमारे बीच इस तरह आया है ।

 नवनीत ने जानकारी दी कि भाजपा और कांग्रेस पार्टी नान गुर मंडल के नाम से संघठन बना अनेकों कार्यक्रम करवाने में  व्यस्त है जबकि नानगुर ग्राम पंचायतवासी पारा - मौहल्ला में व्याप्त समस्यायों के समाधान न होने से त्रस्त है यही हाल कलचा का है उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक,जिमेदार अधिकारी का दौरा सड़को तक सीमित है इनका जनता और उनकी समस्याओं से नही कोई वास्ता नहीं है।

नवनीत ने कहा कि गांव की मौलिक अधिकारों एवं आवशकताओ के लिए होगा सयुक्त संघर्ष का आगाज किया जाएगा।

इस अवसर पर, बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारियों के रूप में .जगदलपुर ब्लाक अध्यक्ष अजय बघेल, नांगूर मंडल अध्यक्ष प्रतिम नाग अजीत जोगी  महिला मोर्चा अध्यक्ष धीरज जानी  अजीत जोगी अजीत जोगी संभागीय अध्यक्ष संतोष सिंह,डेनिश राज और दयतारी पवन आदि कार्यकर्ता एवं ग्राम वासी उपस्थित थे।