बेमेतरा जिले के शासकीय हाई स्कूल मटका में शिक्षक दिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण




संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय हाई स्कूल मटका बेमेतरा में स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण कार्य के तहत सांस्कृतिक कला मंच मटका व सार्वजनिक पानी टंकी के पास साफ-सफाई तथा शाला परिसर में वृक्षारोपण किया गया; जिसमें बच्चों एवं शिक्षकों की सहभागिता रही ।
शाला नायक चितेश्वर यादव व छात्रा प्रतिनिधि कुमारी बीनू के नेतृत्व में शिक्षक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया;जिसमें संस्था के प्राचार्य आरके कोशले द्वारा स्वच्छता एवं वृक्षारोपण से होने वाले लाभ को विस्तार से चर्चा किया गया
व्याख्याता गजानंद शर्मा ने बच्चों से अच्छा इंसान व जिम्मेदार नागरिक बनने की शुभकामनाएं देते हुए, वर्तमान में पढ़ाई के प्रति उन्मुख होने का आह्वान किए।
इस अवसर पर प्राचार्य श्री आरके कोशले, व्याख्यातागण सुरेन्द्र गायकवाड, श्रीमती अरुनिका दीवान, गजानंद शर्मा ,प्रभात सिंह , प्रदीप राजपूत, श्रीमती भारती घृतलहरे व समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।