धमतरी जिला के सुदुर अंचल में भी आजादी का पर्व धुमधाम से मनाए...जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी ने बोराई बस स्टेण्ड पास ध्वजारोहण किया..




धमतरी जिला की उडिसा और बस्तर से जुडे नगरी विकासखंण्ड के बोराई क्षेत्र में ग्रामिणों ने आजादी की 78 वाँ.वर्षगांठ बडे ही धुमधाम से मनाया!वहीं बोराई के हृदय स्थल बस स्टेण्ड के पास क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी व्दारा ध्वजारोहण किया गया!क्षेत्र के सभी शासकिय कार्यलयों व स्कूलों में भी ध्वजारोहण किया गया स्कूलों में स्कूली बच्चों ने खेलकूद के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामिण और स्कूली बच्चे सम्मिलित हुए!