सरस्वती शिशु मंदिर लखनपुर में भव्य रूप से सरस्वती पूजा कर बसंत पंचमी मनाया गया
Basant Panchami was celebrated grandly by worshiping Saraswati at Saraswati Shishu Mandir Lakhanpur.




लखनपुर - सरस्वती शिशु मंदिर मैं भव्य रूप से बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन एवं विद्या आरंभ पूजा कराया गया जिसमें विद्या आरंभ 12 बच्चों द्वारा किया गया मुख्य अतिथि के रूप में श्री सौरभ अग्रवाल जी रहे वही वशिष्ट अथिति में बच्चो के अभिभावक माता पिता रहे एवम भूतपूर्व छात्र छात्राएं उपस्थित रहें विद्या आरंभ पूजा के दौरान बच्चों को पट्टी पूजा कराई गई एवं स्लेट पेंसिल चॉकलेट वितरण किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर पूजा पाठ एवं सांकृतिक कार्यक्रम के लिए प्रसिद्ध हैं सभी बच्चो द्वारा पूजा अर्चना कर बसंत पंचमी धूम धाम से मनाया। शिशु मंदिर विद्यालय के प्राचार्य मधुबाला पांडे आचार्य श्रीमती ममता लता गुप्ता श्री राम प्रताप आचार्य श्रीमती दंपति सिंह सुनीता दीदी जी संध्या आंचल कलक दिनेश आचार्य सेम रोशनी पुष्पा पैंकरा अदंती दीदी एवं समस्त आचार्य गण उपस्थित रहे