भूपेश सरकार के ढाई साल पूरा होने पर...क्या हुआ तेरा वादा को लेकर सिहावा विधायक निवास का घेराव के साथ सौंपा ज्ञापन....!

भूपेश सरकार के ढाई साल पूरा होने पर...क्या हुआ तेरा वादा को लेकर सिहावा विधायक निवास का घेराव के साथ सौंपा ज्ञापन....!

धमतरी-
छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार के ढाई साल पूरा होने पर
क्या हुआ तेरा वादा को लेकर सिहावा विधायक निवास का घेराव के साथ  सौंपा ज्ञापन....आज 17 जून को भारतीय जनता  युवामोर्चा प्रदेश नेतृत्व आव्हान पर कांग्रेस सरकार के ढाई वर्ष पूरी होने वाले है और उन्होंने अपने प्रमुख वादा को अभी तक पूरी नही कर पाई है, शराब बंदी,किसानों को बोनस,युवाओ को रोजगार भत्ता जैसे प्रमुख वादों को लेकर सिहावा नगरी विधानसभा विधायक को ज्ञापन देने* जिला पदाधिकारी सहित सिहावा विधानसभा के समस्त पदाधिकारी  कार्यकर्ता गण बजरंग चौक नगरी से विधायक निवास तक पैदल मार्च व नारेबाजी करते हुए ,वादा कब पूरा करेंगे नारा लगाते हुए विधायक निवास तक पहुंचे थे की विधायक निवास से कुछ दूर पहले पुलिस ने रोका रास्ता 5 से 10 लोगों को ही जाने की परमिशन दी गयी सिहावा विधायक के नहीं होने पर नगरी तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन
 इस वादा खिलाफी कार्यक्रम में भाजपा के भूतपूर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह पूर्व विधायक श्रवण मरकाम जिला महामंत्री प्रकाश बैस मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा अकबर कश्यप टेलेश्वर ठाकुर ह्रदय साहू,पूर्व जिला महामंत्री नागेंद्र शुक्ला शैलेन्द्र साहू नरेश सिन्हा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय मोटवानी चेतन साहू अविनाश दुबे राजेंद्र गोलछा कमल डागा जनपद अध्यक्ष दिनेशवरी नेताम नगरपंचायत अध्यक्षआराधना शुक्ला अजय नाहटा आरती गुप्ता शुभम यदु, मनोहरदास मानिकपुरी  महेंद्र नेताम राकेश चौबे अशोक संचेती कार्तिक विश्वकर्मा, राजेशनाथ गोसाई यश साहू, बलजीत छाबड़ा विकास बोहरा ,निखिल साहू,गौरव तिवारी गुरुप्रसाद साहू,विनोद गिरी सुनील निर्मलकर,सन्त कोठारी, बल्लू सेन, मोरध्वज सेन,मोनू साहू,मोंटू साहू,नानेश संचेती,राजा पवार,दिव्येन्द्र परिहार,करण सेन समेत भाजपा के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।