बेमेतरा से बड़ी खबर:नवागढ़ प्रभारी तहसीलदार नीलम पिस्दा को हटाया गया केशवराम वासनिक होंगे नवागढ़ के नये तहसीलदार
संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के नवागढ़ प्रभारी तहसीलदार नीलम पिस्दा के कार्य प्रणाली से आम जनता, किसान बहुत ज्यादा परेशान थे,अपने परेशानी को लेकर किसान आम जनता संसदीय सचिव व विधायक गुरुदयाल बंजारे के पास पहुंचे और पुरे बात को बताये जिसके बात मामले को गंभीरता से लेते हुए संसदीय सचिव ने कलेक्टर को तहसील दार पिस्दा के कार्यवाही का निर्देश दिये और आज नवागढ़ के प्रभारी तहसीलदार नीलम पिस्दा को हटाने का आदेश जारी हुआ
बता दे कि छतीसगढ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग , रायपुर के आदेश क्रमांक - एफ - 2-8 / 2020 / सात -2 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 10.08.2021 के द्वारा केशवराम वासनिक , नायब तहसीलदार जिला कबीरधाम को तहसीलदार के पद पर पदोन्नत करते हुए उन्हे , कार्यभार ग्रहण दिनांक से अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक जिला बेमेतरा में पदस्थ किया गया है उक्त आदेश के परिपालन में केशवराम वासनिक , तहसीलदार दिनांक 25.08.2021 को कार्य पर उपस्थित हुए है ।
केशवराम वासनिक ,तहसीलदार द्वारा कार्य पर उपस्थिति उपरांत तथा इस कार्यालय के आदेश क्रमांक / 6727 / वित्त लि .02 / 2021 बेमेतरा , दिनांक 28.01.2021 में आंशिक संशोधन करते कॉलम नंबर ( 02 ) में दर्शित अधिकारी को कॉलम नंबर ( 03 ) में अंकित स्थान पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक पदस्थ / संलग्न किया जाता है
केशवराम वासनिक तहसीलदार नवीन पदस्थापना नवागढ़ तहसील कार्यालय में किया गया है और नीलम सिंह पिस्दा नायब तहसील दार को संलग्न भू-अभिलेख शाखा बेमेतरा में.भेजा गया है
गौरतलब हो कि गुरूदयाल.बंजारे.ने.कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में कोई भी किसान ,आमजनता को कोई भी परेशानी होने नही देंगे और कोई भी विभाग के अधिकारी मनमानी अभ्रद व्यवहार करे तो तत्काल कार्यवाही किया जायेगा अधिकारियों के खिलाफ
