ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने देश को किया गौरांवित पीएम ने दी बधाई देखते ही बन रही देश वासियों और खिलाड़ियों की ख़ुशी पढ़े पूरी ख़बर

ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने देश को किया गौरांवित पीएम ने दी बधाई देखते ही बन रही देश वासियों और खिलाड़ियों की ख़ुशी पढ़े पूरी ख़बर
ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने देश को किया गौरांवित पीएम ने दी बधाई देखते ही बन रही देश वासियों और खिलाड़ियों की ख़ुशी पढ़े पूरी ख़बर

आखिरकार भारतीय टीम ने वो करिश्मा कर दिखाया, जिसका करोड़ों देशवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। भारतीय टीम ने पेरिस ओलंपिक में चौथा मेडल जीत लिया है। गुरुवार को भारत की हॉकी टीम ने स्पेन के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला किया। जिसमें उसने 2-1 से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद भारतीय टीम के साथ करोड़ों हिंदुस्तानी खुशी से झूम उठे। भारत की इस जीत में गोलकीपर पीआर श्रीजेश का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने आखिरी मैच में कई शानदार बचाव कर स्पेन को हावी होने का मौका नहीं दिया। श्रीजेश के इंटरनेशनल करियर का भी ये आखिरी मैच था। उन्हें टीम इंडिया ने शानदार विदाई दी। श्रीजेश भी इस जीत के बाद जोश में नजर आए। वह गोलपोस्ट पर चढ़ गए। वो गोलपोस्ट, जिसके सामने वे भारत की दीवार बनकर खड़े रहे। उसी से उन्होंने शानदार विदाई ली। भारत की जीत के बाद टीम इंडिया के कोच क्रेग फुल्टन ने भी इस जीत को सादगी से मनाने की बात कही थी। भारतीय टीम इसके बाद श्रीजेश के सामने दौड़ी चली गई। उन्होंने श्रीजेश को सलामी दी। इसी तरह जब भारत ने मैच जीता तो श्रीजेश मैदान में दंडवत हो गए। उन्होंने लेटकर अपने हेलमेट और गोलपोस्ट को सलाम किया। उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे। इसके बाद श्रीजेश ने उन्हें गले लगा लिया।