IND VS NZ VIDEO: इंडियन क्रिकेट टीम का लग्जरी ड्रेसिंग रूम... Raipur में रिपोर्टर बने Chahal ने दिखाया क्या खाते हैं Virat Kohli, Rohit Sharma जैसे खिलाड़ी... वीडियो में देखें Team India की मस्ती....
IND VS NZ, Inside Team India dressing room in Raipur, Chahal TV Special, India vs New Zealand




IND VS NZ, Inside Team India dressing room in Raipur, Chahal TV Special, India vs New Zealand
Raipur: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. टीम इंडिया के सबसे मस्तमौला सितारे युजवेंद्र चहल ने रायपुर के स्टेडियम में बने लग्जरी ड्रेसिंग रूम का मुआयना क्रिकेट प्रेमियों को करवाया है. लग्जरी ड्रेसिंग रूम में सोफा स्टाइल आराम दायक चेयर्स हैं. इन्हीं पर खिलाड़ी बैठते हैं. यहीं बैठकर रोहित, विराट, हार्दिक जैसे खिलाड़ी प्रैक्टिस के दौरान अपनी परफॉर्मेंस पर डिस्कस करते हैं. एक आराम दायक मसाज टेबल भी यहां बना है जो खिलाड़ियों को मसाज देने के काम आती है.
यहीं प्लेयर्स विरोधी टीम को हराने की तैयारी करते हैं, जीत का प्लान इसी विशाल कमरे में बनता है. यहीं खिलाड़ियों के 3-5 स्टार होटल का गरमा-गर्म खाना भी परोसा जाता है. चायनीज स्नैक्स नूडल्स, इटैलियन पास्ता, जीरा राइस, स्टीम राइस, दालें, अंकुरित अनाज, सैलेड ये खिलाड़ियों को रायपुर में परोसा जा रहा है. BCCI की तरफ से लो फैट, हाई प्रोटीन डायट खिलाड़ियों को प्रोवाइड करवाई जाती है. बस्तर वॉल आर्ट से सजा ये ड्रेसिंग रूम इंडियन क्रिकेट हिस्ट्री में खास बन चुका है.
नवा रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज दोपहर 1.30 बजे से होगा. इस साल की इस सीरीज का दूसरा मैच होगा जो शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये छत्तीसगढ़ राज्य का पहला इंटरनेशनल मैच होगा. पहली बार इसकी मेजबानी छत्तीसगढ़ को मिली है.