भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच सहित सपोर्ट स्टाफ का ऐलान बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दी हरी झंड़ी गम्भीर सहित इन दिग्गजों को ज़िम्मेदारी पढ़े पूरी ख़बर




बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर के नाम का ऐलान कर दिया है.गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में नियुक्त होने के बाद बीसीसीआई जल्द ही औपचारिक तौर पर बल्लेबाज़ी- गेंदबाज़ी और फील्डिंग कोच की नियुक्ति कर सकती है.
इसी बीच मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार गौतम गंभीर ने बीसीसीआई से इन 3 पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को अपने सपोर्ट स्टाफ में शामिल करने की मांग की है.
बैटिंग कोच के रूप में अभिषेक नायर को सेलेक्ट करना चाहते है गौतम गंभीर
गौतम गंभीर के हेड कोच के रूप में सेलेक्ट होने के बाद मीडिया में यह रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम इंडिया के बैटिंग कोच के रूप अभिषेक नायर को बड़ी जिम्मेदारी प्रदान की जा सकती है.
अभिषेक नायर को गौतम गंभीर ही टीम इंडिया के अगले बैटिंग कोच के रूप में जिम्मेदारी प्रदान करना चाहते है.अभिषेक नायर और गौतम गंभीर ने आईपीएल 2024 के सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है.
बोलिंग कोच के रूप में विनय कुमार को दी जा सकती है बड़ी जिम्मेदारी
टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 1 टेस्ट, 31 वनडे और 10 टी20 मुक़ाबले खेले वाले पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज़ आर. विनय कुमार को बोलिंग कोच के रूप बड़ी जिम्मेदारी प्रदान कर सकते है. आर. विनय कुमार की बात करे तो उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए कुछ टैलेंट स्काउट टीम में काम किया है.
वहीं उनके बारे में ऐसा माना जाता है कि आर. विनय कुमार को डोमेस्टिक क्रिकेट से जुड़ी अच्छी जानकारी है. जिस वजह से गौतम गंभीर टीम इंडिया के अगले बोलिंग कोच की भूमिका निभा सकते है.
फील्डिंग कोच के रूप में जोंटी रोड्स के नाम पर लग सकता है मुहर
भारतीय टीम के अगले फील्डिंग कोच के रूप में साउथ अफ्रीकन दिग्गज जोंटी रोड्स का नाम सामने आ रहा है. जोंटी रोड्स की बात करें तो मौजूदा समय में वो लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए फील्डिंग कोच की भूमिका निभा रहे है.जोंटी रोड्स के साथ गौतम गंभीर साल 2022 और 2023 के आईपीएल सीजन में फील्डिंग कोच की भूमिका निभाते हुए नज़र आ सकते है.