FIFA World Cup 2022: मेसी के गोल को देखकर नाचने लगे बच्चे, वीडियो देखकर ऐसा था अर्जेंटीना के कप्तान का रिएक्शन...
FIFA World Cup 2022: Children started dancing after seeing Messi's goal, Argentina's captain's reaction was like this after watching the video... FIFA World Cup 2022: मेसी के गोल को देखकर नाचने लगे बच्चे, वीडियो देखकर ऐसा था अर्जेंटीना के कप्तान का रिएक्शन...




FIFA World Cup 2022 :
नया भारत डेस्क : कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में शनिवार को अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के बीच राउंड ऑफ 16 का नॉकआउट मैच खेला गया. ये मैच काफी ज्यादा रोमांचक रहा. जहां अर्जैंटीना ने 2-1 से ऑस्ट्रेलिया को हारकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इस जीत में अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने अहम मौके पर एक अहम गोल कर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. जिसके फैंस काफी ज्यादा पंसद कर रहे हैं और वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो में गोलकीपर को छकाते हुए मेसी ने बेहतरीन गोल दाग दिया. जिसके बाद मैदान पर धमाल मच गया. (FIFA World Cup 2022)
मेसी ने दागा शानदार गोल
ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना का ये मैच सांसे रोक देने वाला रहा. इस मैच पहले हाफ के 35वें मिनट में पहला गोल हुआ. ये गोल अर्जेंटीना के पक्ष में गया और टीम को 1-0 की बढ़त मिल गई. इस गोल को देख मैदान में मौजूद दर्शक खूशी से झूम उठे.
बात दें कि मैच के 35वें मिनट में गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई जिसके बाद अर्जेंटीना को थ्रो मिला. ऐसे में गेंद अर्जेंटीना के दूसरे खिलाड़ी ने मेसी के पास पहुंचा दी. जिसके बाद मेसी ने अपनी क्लास दिखाई और गोलकीपर को बीट करते हुए गोल दाग दिया. (FIFA World Cup 2022)
ऐसे मिली जीती
इस मैच के दूसरे हाफ में जूलियन अल्वारेज ने 57वें मिनट में दूसरा गोल दाग दिया. जिसकी बदौलत अर्जेंटीना 2-0 से आगे हो गई. ऐसे में अर्जेंटीना की टीम से गलती हुई और मैच के 77वें मिनट में अर्जेंटीना के एंजो फर्नांडिस से सेल्फ गोल हो गया. इसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया के खाते में 1 गोल चढ़ गया. इसके बाद मैच में कोई उतार चढ़व देखने को नहीं मिला और मेसी की टीम में 2-1 से मैच जीत लिया. (FIFA World Cup 2022)