CG:स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बेमेतरा मे ...शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की आवश्यक बैठक आयोजित..अध्यक्ष आराधना पांडेय की उपस्थिति में.बैठक विभिन्न मुद्दों पर हुआ समीक्षा




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बेमेतरा मे शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप आयोजित सत्र की तृतीय बैठक मे निर्धारित एजेंडा पर आवश्यक चर्चा की गई। बैठक मे उपस्थित समिति की अध्यक्ष आराधना पांडेय ने विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी लेकर समीक्षा की। उन्होंने विद्यालय विकास के लिए समस्त सदस्यों से समन्वित प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया। संस्था की प्राचार्य कविता बाचपेयी ने विद्यालय की विभिन्न आवश्यकताओं एवं समस्या पर समिति का ध्यान आकृष्ट कराया एवं उनकी पूर्ति तथा निराकरण के लिए आवश्यक कार्य योजना बनाने की बात कही।इस अवसर पर वार्ड पार्षद रानी डेनिम सेन, प्रतिभा गीर, देवशरण गोसाई सहित संस्था के व्याख्याता बीएस सिंह, दिनेश गौतम, डी आर साहू, योगेन्द्र वर्मा, नजीर अली, हिरेद्र साहू, प्रमोद ठाकुर, समिति प्रभारी पी आर साहू, सपना तिवारी, रेखा सोनी, रिचा मिश्रा, सावित्री शर्मा सहित समस्त शिक्षक एवं सदस्य उपस्थित थे।