छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्याण संघ की जिला अध्यक्ष विद्या जैन के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचे ....आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने परियोजना अधिकारी के खिलाफ खोला मोर्चा

छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्याण संघ की  जिला अध्यक्ष विद्या जैन के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचे ....आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने परियोजना अधिकारी के खिलाफ खोला मोर्चा
छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्याण संघ की जिला अध्यक्ष विद्या जैन के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचे ....आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने परियोजना अधिकारी के खिलाफ खोला मोर्चा

संजु जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा के महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी के खिलाफ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है, उनका आरोप है कि आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं के साथ अधिकारी के द्वारा हमेशा दुर्व्यवहार किया जाता है साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शासन की ओर से हितग्राहियों को बांटने के लिए राशन 4 माह पहले मिल चुका है, और राशन रखे-रखे खराब हो रहे हैं।

लेकिन अधिकारी वितरण नहीं कर रहे है जिसके चलते राशन परियोजना कार्यालय में रखे रखे खराब हो रहे हैं साथ ही जब इस सिलसिले में उनसे बात की जाती है तो दुर्व्यवहार करते हैं इन्हीं बातों से नाराज होकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की जिला अध्यक्ष विद्या जैन के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचे हुए थे.  इसी दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी से मुलाकात हो गई और उन्हीं के सामने जमकर कार्यकर्ताओं की बहस भी हुई है, अधिकारी ने जैसे ही मीडिया को देखा तत्काल पीछे के दरवाजे से चले गए, वही कलेक्टर ने कहा है कि शिकायत प्राप्त हुई है जिला कार्यक्रम अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं.