मिना बाजार में एंट्री टिकर्ट के नाम से आदिवासियों से हों रही हैं लूट, जगदलपुर मिना बाजार में एंट्री टिकर्ट करें बंद, गांव दिहात क्षेत्रों से आए ग्रामीणों से वसूला जा रहा हैं एंट्री टिकर्ट, तत्काल जिला प्रशासन यह लूट करवाए बंद नहीं तो संगठन के सदस्य करेंगे आंदोलन - नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. म. संस्थापक




बस्तर दशहरा में बस्तर में इन 4 दिनों रहेगा लाखों का भीड़, बस्तर संभाग में कही भी मिना बाजार जाने हेतू नहीं लगता एंट्री टिकट का चार्ज, फिर जगदलपुर में भी मिना बाजार द्वारा लिया जाने वाला एंट्री टिकर्ट चार्ज करें बंद, नहीं तो मजबूरन हमें मिना बाजार सामने करना होगा विरोध प्रदर्शन, आदिवासियों को लूटना करें बंद, जिला प्रशासन लें मामले को संज्ञान - नरेन्द्र भवानी /छ.ग.यु.म संस्थापक
मिना बाजार में एंट्री टिकर्ट के नाम से आदिवासियों से हों रही हैं लूट, जगदलपुर मिना बाजार में एंट्री टिकर्ट करें बंद, गांव दिहात क्षेत्रों से आए ग्रामीणों से वसूला जा रहा हैं एंट्री टिकर्ट, तत्काल जिला प्रशासन यह लूट करवाए बंद नहीं तो संगठन के सदस्य करेंगे आंदोलन - नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. म. संस्थापक
जगदलपुर : मामले में छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी नें बस्तर के ऐतिहासिक त्यौहार बस्तर दहसेरा में लगने वाले मिना बाजार पर, मिना बाजार संचालक के ऊपर कई आरोप लगाते हुवे कहा हैं की, पुरे बस्तर संभाग में कही भी मिना बाजार की एंट्री पर कोई टिकर्ट चार्ज नहीं लगता तो फिर जगदलपुर में लगे मिना बाजार में एंट्री टिकर्ट क्यूँ वह भी 10 रुपय, जिला प्रशासन के संज्ञान में लाते हुवे यह भी कहना चाऊंगा की हैं पर्व बस्तर का हैं जो विश्व प्रसिद्ध हैं और यहां इस मिना बाजार का सबसे ज़्यदा लुप्त उठाने हमारे बस्तर संभाग के सभी क्षेत्रों से बस्तरिया मूलनिवासी आदिवासी साथ आते हैं, दिनांक 8 तारीख से 12 तारीख तक भीड़ भाड़ का समय होता हैं, लाखों की संख्या में लोग आते और मिना बाजार की टीम द्वारा इसी दिनों मिना बाजार में एंट्री के नाम पर लाखों रुपय का टिकर्ट काटते हैं और आदिवासियों से पैसा का वसूली किया जाता हैं जो गलत हैं, टिकर्ट के नाम पर लिए गए लाखों रुपय का कोई जी. एस. टी. पटाने का भी सिस्टम यहाँ नहीं हैं, जिससे शासन को राजस्व का भी नुकसान होता हैं, अब ऐसे स्थिति में बिना किसी संरक्षण के यह सब कर पाना संभव नहीं, मेरा जिला प्रशासन से निवेदन हैं यह मिना बाजार में टिकर्ट फ्री करने का फरमान जारी किया जाए कम से कम 8 से लेकर 12 अक्टूबर तक और मिना बाजार संचालक टीम को हमारी चेतावनी हैं की चाहे किसी भी के संरक्षण में आप लोग यह सब करें जब विरोध होगा सब देखते रह जाएंगे तत्काल अपना यह गलत मनसूबा से आदिवासियों को ठगने का काम बंद करें।