छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने विश्व योग दिवस के पूर्व रविवार को प्रातः 5:30 से 8:00 बजे तक सिरहसार चौक में योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया है...




छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने विश्व योग दिवस के पूर्व रविवार को प्रातः 5:30 से 8:00 बजे तक सिरहसार चौक में योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया है...
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जगदलपुर से जुड़े समस्त संगठन के समस्त साथियों ,अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि आगामी विश्व योग दिवस के पूर्व दिनांक 16. 6 .2024 (रविवार) को प्रातः 5:30 से 8:00 बजे तक सिरहसार चौक में योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
अतः आप सभी कर्मठ साथी,यदि योग नहीं भी करें तो भी कृपया संगठन की एकता हेतु इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।
मेरा विश्वास है कि संगठनात्मक दृष्टिकोण से आप सभी कृपया एक दिन जल्दी उठकर अवश्य आने का कष्ट करेंगे।
टीप :- प्रत्येक संगठन अपने अपने पांच साथी को लेकर आवे तथा साधारण पोशाक टी-शर्ट, लोवर अथवा सफेद कुर्ता, पजामा पहनकर अवश्य आवे।