CG:साजा फोटो फेमिंग दुकान के सामने से मोटरसाइकिल चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार.. साजा टीआई श्री भारद्धाज के सक्रियता से तत्काल मिला मोटरसाइकिल...आरोपी गाडाभाठा का रहने वाला.है

CG:साजा फोटो फेमिंग दुकान के सामने से मोटरसाइकिल चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार.. साजा टीआई श्री भारद्धाज के सक्रियता से तत्काल मिला मोटरसाइकिल...आरोपी गाडाभाठा का रहने वाला.है
CG:साजा फोटो फेमिंग दुकान के सामने से मोटरसाइकिल चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार.. साजा टीआई श्री भारद्धाज के सक्रियता से तत्काल मिला मोटरसाइकिल...आरोपी गाडाभाठा का रहने वाला.है

संजू जैन:7000885784
साजा:बेमेतरा जिले में चोरी का घटनाएं बहुत हो रही है ऐसा ही एक मामला साजा नगर पंचायत हुआ जहा दुकान के सामने से मोटरसाइकिल चोरी करने वाला चोर को.साजा टीआई अम्बर सिंह भारद्वाज एवं टीम की सक्रियता से तत्काल मिला.चोर एवं मोटरसाइकिल

बता दे की प्रार्थी भेखुराम ठेठवार पिता दशरथ ठेठवार उम्र 32 वर्ष साकिन केवतरा थाना साजा ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि  लक्ष्मीनारायण चांडक साजा के दुकान में काम करता है जो लक्ष्मीरानायण के मोसा . क सीजी 25, 5546 को लेकर हनुमंत कृपा फोटो फेमिग दुकान साजा में सामान लेने गया था कि अज्ञात आरोपी द्वारा उपरोक्त मोसा को चोरी कर ले गया है । कि रिपोर्ट पर थाना साजा में अपराध क्रमांक 176/2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान आरोपी खोमलाल पिता चुनुराम नेताम उम्र 24 साल साकिन गाडाभाठा थाना साजा जिला बेमेतरा को ग्राम जांता अमलीडीह मोड़ के पास उक्त मोसा . सहीत पकड़कर पुछताछ करने से मोसा को चोरी करना स्वीकार करने से आरोपी का मेमोरेण्डम कथन पश्चात आरोपी द्वारा पेश करने पर उपरोक्त चोरी गये मोसा . सीजी 25-5546 को समक्ष गवाहो के जप्त किया गया है आरोपी द्वारा अपराध घटित करना सबूत पाये पाये जाने से आरोपी को दिनांक 12/06/2022 को विधिवत गिरफ्तार किया गया । प्रकरण अजमानतीय होने से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर दिनांक 24/06/2022 तक भेजा गया है ।