*राजामुण्डा में हुये अन्धे कत्ल का छिंदगढ़ पुलिस ने किया पर्दाफाश..हत्या के तीन आरोपी को किया गिरफ्तार

*राजामुण्डा में हुये अन्धे कत्ल का छिंदगढ़ पुलिस ने किया पर्दाफाश..हत्या के तीन आरोपी  को किया गिरफ्तार

दोरनापाल -थाना छिन्दगढ़ के ग्राम राजामुण्डा में हुये अन्धे कत्ल का पर्दाफाश तीन आरोपी गिरफ्तार विवरण - दिनांक 31.07.2021 को ग्राम राजामुण्डा में जंगल के भीतर में बने अपने खेत में काम रहे माड़वी गंगा जो इलाके का मानिन्द गुनिया था , कि 03 अज्ञात व्यक्तियों ने गला काटकर हत्या कर जंगल में फरार हो गये थे कि सूचना पर थाना छिन्दगढ में अज्ञात 03 व्यक्तियों के खिलाप हत्या का मुकदमा पंजीबद्ध कर घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया था घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम चन्देल व एसडीओपी . तोंगपाल डॉ 0 अनुराग झा को एक कार्य योजना बनाकर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें गिरफ्त में लेने हेतु निर्देशित किये थे । अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु थाना छिन्दगढ स्टॉफ की तीन अलग - अलग टीमें तैयार कर उनमें से एक टीम को घटनास्थल पर केम्प कर सूचना संकलन करने दूसरी टीम को स्थानीय पूर्व के इस तरह के अपराध में शामिल रहे अपराधियों के सम्बन्ध में जानकारी इकट्ठा करने व तीसरी टीम को तकनीकी विश्लेषण हेतु पाबन्ध कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी के प्रयास प्रारम्भ किये गये थे । तीनों टीमों द्वारा प्राप्त सूचना के विश्लेषण के उपरान्त यह ज्ञात हुआ कि पूर्व में हत्या के अपराध में आरोपित रहे रेड्डीपाल ग्राम निवासी माड़वी कोसा अन्य दो व्यक्तियों के साथ घटनास्थल के आसपास घटना दिनांक व समय को देखा गया था । इस सूचना के आधार पर छिन्दगढ़ पुलिस टीम द्वारा माड़वी कोसा को ग्राम रेड्डीपाल से अभिरक्षा में लेकर पुछताछ प्रारम्भ किया गया , प्रारम्भ में संदिग्ध माड़वी कोसा पुलिस को गुमराह करने की कोशिश किया किन्तु अन्ततः उसने घटना अपने दो अन्य साथी ग्राम रेड्डीपाल निवासी पदामी हान्दा व ग्राम कांजीपानी निवासी लच्छा मुचाकी के साथ मिलकर ग्राम राजामुण्डा के गुनिया माड़वी गंगा की हत्या करना स्वीकार कर लिया । पुछताछ में माड़वी कोसा ने बताया कि ग्राम नयापारा राजामुण्डा में उसके परिवार में दो नौजवान लड़के फांसी लगाकर खतम हो गये थे जिसमें उसे गुनिया माड़वी गंगा पर शक था । इसलिये उसने उसे मारने की योजना बनाई थी इसके लिये उसने अपने दो साथी पदामी हान्दा और लच्छा मुचाकी को तैयार किया और योजना के मुताबिक दिनांक 30.07.2021 को नयापारा राजामुण्डा तीनों के साथ आकर रूका था और 31.07.2021 को मौका देखकर उसके जंगल के भीतर स्थित खेत में जाकर उसकी निर्ममता से हत्या कर भाग गये थे । गिरफ्तार तीन आरोपियों में से एक आरोपी माड़वी कोसा पूर्व में सन् 1981 में भी हत्या के अपराध में अभियोजित हो चुका है । आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । गिरफ्तार आरोपियों के नाम पता - ( 1 ) पदामी हान्दा पिता स्व . पदामी दामा उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया साकिन रेड्डीपाल स्कूल पारा ( 2 ) माड़वी कोसा पिता हिंगा उम्र 69 वर्ष जाति मुरिया साकिन रेड्डीपाल स्कूल पारा ( 3 ) लच्छा मुचाकी पिता कोयनामुड़ा मुचाकी उम्र 24 वर्ष जाति गोड़ साकिन कांजीपानी मुरियापारा थाना छिन्दगढ़ जिला सुकमा ( छ.ग. ) । इस अन्धेकत्ल के पर्दाफाश में थाना छिन्दगढ़ पुलिस स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।