नगरवासी व जनप्रतिनिधियों ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई

नगरवासी व जनप्रतिनिधियों ने  नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई

Sukma:- आज देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के बलिदान शौर्य और अदम्य साहस को याद करते हुए कृतग्यतापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की ।वही आज दोरनापाल नगर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रविवार को जनप्रतिनिधियों व नगरवासियों के द्वारा धूमधाम से मनाई गई। रविवार 23 जनवरी को नेता सुभाष चंद्र जी के 125 वीं जयंती पर वार्ड क्रमांक 01 सुभाष नगर में नेता सुभाष चंद्र बोस के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देकर नमन किया। उपस्थित जनों को नेता जी के शैक्षिक एवं सामाजिक संस्थाओं में नेताजी के व्यक्तित्व एवं देश की आजादी में उनके योगदान के बारे में जानकारी दी गई। सुभाष चंद्र बोस के जीवन आदर्शों के बारे में विस्तार रूप से बताया साथ ही उनके मार्ग का अनुसरण करने को भी कहा गया ।

इस दौरान दोरनापाल नगर पंचायत अध्यक्ष बबिता मंडावी, उपाध्यक्ष युधपति यादव, पार्षद राधा मंडावी, कोंटा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष माड़वी देवा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कोसी ठाकुर, माड़वी जोगा, बलिराम नायक सहित नगरवासियों उपस्थित रहे ।