मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के लिए जन जागरण वॉल पेंटिंग प्रारंभ - संजय पांडे

मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के लिए जन जागरण वॉल पेंटिंग प्रारंभ - संजय पांडे
मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के लिए जन जागरण वॉल पेंटिंग प्रारंभ - संजय पांडे

मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के लिए जन जागरण वॉल पेंटिंग प्रारंभ - संजय पांडे

 नगर मंडल ने प्रारंभ किया रायपुर आंदोलन चलने के लिए वॉल पेंटिंग - सुरेश गुप्ता

मोर आवास मोर अधिकार के तहत 15 तारीख को रायपुर में जगदलपुर के हितग्राही जुड़ेंगे - सुरेश गुप्ता

जगदलपुर :- विधानसभा घेरने आज जगदलपुर में भाजपा नगर मंडल के द्वारा प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के बीच में जाकर जन जागरण अभियान प्रारंभ कर दीवाल में लेखनी कार्य प्रारंभ किया! वॉल पेंटिंग करने के दौरान पात्र हितग्राहियों के बीच में रायपुर जाने हेतु एक उत्सुकता बनी, अपने अधिकार को झुग्गी झोपड़ी में निवासरत परिवार, किराए में रहने वाले परिवार, नजूल की भूमि में रहने वाले परिवार ने अपने अधिकार के लिए रायपुर चलने की तैयारी कर रहे हैं।

   सुरेश गुप्ता ने कहा आज पूरे छत्तीसगढ़ के साथ जगदलपुर शहर के गरीब जनता जाग चुकी है अपने अधिकार को लेने के लिए हर गरीब परिवार अपने अधिकार के लिए रायपुर चलने को तैयार है।

   नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने वॉल पेंटिंग के दौरान हितग्राहियों से संपर्क कर कहा कि रायपुर में 100000 से ज्यादा हितग्राही पहुंचने वाले हैं इसमें जगदलपुर से भी 2000 हितग्राही अपने अधिकार के लिए जाएंगे! आज जन जागरण कर आम जनता को इस कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास लगातार चल रहा है! पात्र परिवारों को इस आंदोलन से जोड़ने भारतीय जनता पार्टी पूरे शहर में जोरदार अभियान चला रही है और इसलिए हमारा जो टारगेट 2000 का है वह पूर्ण होगा।

    इस अवसर पर आरेंद्र सिंह आर्य रोशन झा घनश्याम बघेल कुसुम परिहार शेखर शर्मा संतोष पांडे हरीश पाठक जय जोशी और भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे ॥