CG:नवनिर्वाचित बेरला जनपद सदस्य ने विधायक आशीष छाबड़ा से मिलकर आभार व्यक्त किया

CG:नवनिर्वाचित बेरला जनपद सदस्य ने विधायक आशीष छाबड़ा से मिलकर आभार व्यक्त किया
CG:नवनिर्वाचित बेरला जनपद सदस्य ने विधायक आशीष छाबड़ा से मिलकर आभार व्यक्त किया

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:सांकरा निवासी जनपद क्षेत्र क्रमांक 20 से कांग्रेस समर्थित हननुराम डौडे ने 1236 वोट कार्तिक मनहरे एवं चंद्रहास टंडन से जीत दर्ज कर विधायक आशीष छाबड़ा से मिलकर आभार व्यक्त किया तथा अपनी जीत का श्रेय कांग्रेस विचारधारा को बताया एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकार द्वारा जो हर वर्ग तथा हर क्षेत्र के लिए विकास किए जा रहे हैं उसका परिणाम है कि आज कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को सभी तरफ से जीत मिल रही है साथ ही हनु राम डौडे ने बताया कि विधायक आशीष छाबड़ा ने अपने क्षेत्र में विकास की जो गंगा बहाई है उसका प्रभाव भी है जो उन्हें जीत मिल सके इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामेश्वर देवांगन सहित कांग्रेश के पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे