पैन इंडिया अवेयरनेस कार्यक्रम के विभिन्न ग्रामों में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

पैन इंडिया अवेयरनेस कार्यक्रम के विभिन्न ग्रामों  में  विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
पैन इंडिया अवेयरनेस कार्यक्रम के विभिन्न ग्रामों में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

बलरामपुर - जिले के वाड्रफनगर में बलंगी, जोगियानी,गुरडू,चपोता  में  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली के द्वारा चलाए जा रहे पैन इंडिया अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर  सिराजुद्दीन कुरैशी   तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर, माननीय सचिव   रेशमा बैरागी  के  मार्गदर्शन में तथा तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष  सतीश कुमार खाखा  के अध्यक्षता में पीएलवी नेहा कुशवाहा एवम अधि. एस के पटेल के  द्वारा चार ग्रामों (बलंगी, जोगियानी, गुरडू, चपोता) में   विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर जागरूक किया गया , जिसमें नेशनल लोक अदालत के संबंध में, उसके लाभ के बारे में जानकारी,घरेलू हिंसा, टोनही प्रताड़ना निषेध अधिनियम, दैनिक जीवन में उपयोगी  कानूनी जानकारी, टोल फ्री न. 15100 , बच्चों के अधिकार के संबंध में जानकारी, मोटर दुर्घटना तथा बाल विवाह" के संबंध में जानकारी देते हुए निशुल्क विधिक सेवाओ के बारे में बताते हुए साथ ही  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। 


इसके साथ साथ उनकी समस्याओं को पुछ कर सुझाव दिया गया, और उनकी समस्याओं को नोट किया गया है, जो अध्यक्ष महोदय तक पहुंचाई जाएगी। 
इस दौरान अधिवक्ता  एस के पटेल, पीएलवी नेहा कुशवाहा, रघुनाथनगर थाने से एएसआई महोदय, ग्राम के सरपंच, सचिव एवम ग्रामीण  उपस्थित थे।