परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम के 7 वें स्थापना दिवस के अवसर पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन संपन्न




बलरामपुर - जिले के वाड्रफनगर में परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम के 7 वें स्थापना दिवस पर्व पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बहुत श्रद्धा भक्ति के साथ बाबा जी के मंत्रो को मन्दिर के गर्वगृह का परिक्रमा करते हुए 24 घण्टे का अखण्ड कीर्तन किया गया ।
इस शुभ अवसर पर श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा वाड्रफनगर के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा वाड्रफनगर के काली मंदिर प्रांगण में नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में रायपुर, अंबिकापुर एवं वाड्रफनगर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा दो दिनों तक चलने वाले स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ो मरीजों का उपचार किया गया । शिविर में शुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच, इको जांच एवं वाड्रफनगर वान्या आप्टिकल्स के संचालक अतुल त्रिपाठी के द्वारा नेत्र परीक्षण भी किया गया साथ ही अन्य जांच निशुल्क किया गया । आपको बता दे की शिविर में एलोपैथिक, आयुर्वेदिक होम्योपैथिक दवा एवं जांच भी नि:शुल्क किया गया ।
परम पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु का प्रतिमा , शिवलिंग , श्रीयंत्र एवं बाबा के चरण पादुका का स्थापना दिवस का सातवा वर्ष है और अघोरेश्वर महाप्रभु का कहना है कि जिन असहाय लोगों को चिकित्सा सुविधा नहीं मिल सकती उनके लिए इस तरह का निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन सभी शाखाओं में किया जाता है।
और इसी कड़ी में यहां भी स्थापना दिवस के अवसर पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में रूपेश श्रीवास्तव हृदय रोग विशेषज्ञ रायपुर और डॉ आर के सिंह वरिष्ठ शल्य चिकित्सक अंबिकापुर के साथ साथ वाड्रफनगर के डॉ एलएस लोधी, डॉ धनंजय गुप्ता, डॉ आलोक यादव , आशुतोष त्रिपाठी एवं परिचारिका सिमा यादव , पूनम की टीम द्वारा इलाज कर निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर बाबा बिहारी राम व्यवस्थापक, यमुना यादव मंत्री रमेश यादव, मनोज सिंह, शिव जैन, बबलू यादव, मनोज सिंह, ईश्वर जायसवाल, आनंद यादव, श्रवण ठाकुर, गोपाल यादव, मोहन कश्यप, नरेंद्र यादव, विकास ओझा, धर्मेंद्र देवांगन, राजा कश्यप , सुमित कश्यप सहित भारी संख्या में सदस्यगण शामिल रहे।