सांसद के गृह ग्राम पहुंच जैन ने दी दियारी पर्व की बधाई...




सांसद के गृह ग्राम पहुंच जैन ने दी दियारी पर्व की बधाई
जगदलपुर : मंगलवार शाम जगदलपुर के पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने बस्तर सांसद दीपक बैज के गृहग्राम गढ़िया पहुंचकर उन्हें दियारी पर्व की बधाई दी।
बैज के निमंत्रण पर उनके गृह ग्राम पहुंचे जैन ने सांसद के साथ विधानसभा चुनाव व अन्य सामयिक राजनीतिक विषयों पर चर्चा की।
इस दौरान जैन के साथ सांसद बस्तर दीपक बैज, बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल, नारायणपुर के पूर्व विधायक चंदन कश्यप, चित्रकोट के पूर्व विधायक राजमन बेंजाम, दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी छविंद्र कर्मा, महादेव नाग समेत अन्य जन मौजूद रहे।