कांग्रेस सरकार मे चारो तरफ मची हैँ लूट लो.नि.वि.( वि.यां.) संभाग रायपुर हुवे लाखों के कार्य कागज़ पर जानकारी मांगने पर कार्यलय मे उपलब्ध नहीं का जवाब बेहद निंदनीय - नरेन्द्र भवानी




कांग्रेस सरकार मे चारो तरफ मची हैँ लूट लो.नि.वि.( वि.यां.) संभाग रायपुर हुवे लाखों के कार्य कागज़ पर जानकारी मांगने पर कार्यलय मे उपलब्ध नहीं का जवाब बेहद निंदनीय - नरेन्द्र भवानी
लो.नि.वि.( वि.यां.) संभाग रायपुर मे हुवे उक्त फर्म द्वारा काम की गड़बड़ी का जांच हेतु आवेदन दिया रायपुर कलेक्टर को पर मामला ठन्डे बस्ते मे विचारणीय जांच का विषय - नरेन्द्र भवानी
जगदलपुर। मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी ने कार्यालय कार्यपालन अभियंता लो.नि.वि.( वि.यां.) संभाग रायपुर ( छ. ग.) पर गंभीर आरोप लगाते हुवे कांग्रेस की सरकार मे जिम्मेदार मंत्री, जिम्मेदार विभाग के सम्बंधित उच्च अधिकारी एवं अपने मन पसंद ठेकेदारो के साथ मिल कर रहे हैँ कार्यो के नाम पर लाखों का लूट एक छोटा उदाहरण देते हुवे भवानी ने कहा की वर्ष 2022 के मार्च माह के उक्त फर्म के कई कार्य पर लाखों का भुगतान हुवा छोटा मोटा अमाउंट नहीं पुरे पचास लाख रूपए ऐसे अन्य और फर्म हैँ पर हमने एक ही फर्म की मात्र मार्च माह का कुछ बिलिंग पर सवाल करते हुवे पी. डबल्यू.आई.एम.एस पब्लिक वर्क डीपार्टमेंट ई/एम डिविजन रायपुर अंतर्गत मे वर्ष 2022 के मार्च माह भुगतान पर सुचना का अधिकार 2005 के अंतर्गत सवाल पूछे और यकीन मानिये जवाब विभाग के पत्र क्रमांक 3170 मे दिनांक 20/04/2023 को जवाब मिलता हैँ की हमारे द्वारा चाही गई 7 बिंदु की वंछीत सत्यापित जानकारी चाहिए अतः हमारे द्वारा चाही गई जानकारी इस कार्यलय मे उपलबध नहीं हैँ का जवाब हमें लो. नि. वि. ( वि /यां ) संभाग रायपुर ( छ. ग ) से प्राप्त हु प्रथम दृष्टि मे ही यह जवाब आना मतलब लूट का साबित होना चरितार्त करता हैँ क्युकी कोई भी सम्बंधित लोक सुचना अधिकारी के पास अगर किसी भी प्रकार का सुचना का अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन आता हैँ और उन्हें लगता हैँ की यह आवेदन उनके विभाग का नहीं हैँ !
तो मांगी गई सूचना आपके विभाग /कार्यलय से सम्बंधित ना हो, तो सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुवे आवेदक का आवेदन सम्बंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों की समयावधी के अंतर्गत हस्ताआतंरित करें, साथ ही अधिनियम के प्रवाधनों के तहत सूचना उपलब्ध कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बताए ! का प्रवधान हैँ बावजूद इन नियमो का पालन नहीं किया गया और सीधे गलत जानकारी देते हुवे मामले से बचने के उद्देश्य से हमें जवाब ना मे भेज दिया गया !
साथ ही भवानी ने बताया की मामले को लेकर रायपुर कलेक्टर दफ़्तर मे भी भी जांच का ज्ञापन दिया गया बावजूद अभी तक कोई जांच नहीं समझ से परे मामले मे जल्द ही सम्बंधित मंत्री जी से मिलकर जांच करवाने का करेंगे प्रयास एवं राज्य सुचना आयोग मे भी मिले अधिकारो के तहत करेंगे अपील !