समस्याओं के समाधान की मांग करते करते हुए जनता त्रस्त है आखिर यह व्यवस्था किसके लिए है ? - नवनीत

समस्याओं के समाधान की मांग करते करते हुए जनता त्रस्त है आखिर यह व्यवस्था किसके लिए है ? - नवनीत
समस्याओं के समाधान की मांग करते करते हुए जनता त्रस्त है आखिर यह व्यवस्था किसके लिए है ? - नवनीत

समस्याओं के समाधान की मांग करते करते हुए जनता त्रस्त है आखिर यह व्यवस्था किसके लिए है ? - नवनीत

जनता कांग्रेश जे एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा  नवनीत चांद  के नेतृत्व में   नकटी सेमरा  के झंडा पारा पहुंची 

जगदलपुर । बस्तर के गांव गांव में लोगों के बीच पहुंचे रहे, जन चौपाल लगा क लगाकर ग्रामीण आदिवासियों की समस्याओं से रूबरू होने के साथ ग्रामीणों की योजनाओं व अन्य जानकारियों के साथ लाभान्वित कर रही जनता कांग्रेश जे एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा की टीम अपने  नेता नवनीत चांद  के नेतृत्व में  जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के नकटी सेमरा ग्राम पंचायत के झंडा पारा गांव  पहुंचे ।

जहां ग्राम वासियो से खुलकर चर्चा हुई ग्रामीणों ने भी अपनी बात नवनीत एवं उपस्थित पदाधिकारियों के समक्ष रखी एवं गांव के समस्याओं से उन्हें अवगत कराया उक्त जानकारी देते हुए अजय बघेल/संतोष सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मुक्ति मोर्चा और जनता कांग्रेसका यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

बस्तर में तेजी से अपनी कार्यशैली को लेकर जन-जन के बीच चर्चा का विषय बने नवनीत को पाकर लोगों में उत्साह दिखा और नवनीत ने भी पूरी गंभीरता से लोगों को सुना। नवनीत ने कहा कि जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक ग्राम पंचायतों की जनता समस्याओं के समाधान की मांग करते करते हुए त्रस्त है हर जगह लगभग यही आलम है की जनता अपनी समस्याओं के साथ अकेले पड़ गई है तो फिर व्यवस्था किसके लिए है ?तो वहीं क्षेत्र विधायक विभाग इसे जिम्मेदार, फर्जी आंकड़ों को विकास के नाम पर कोडिंग में लगाने में मस्त है परंतु अब या नहीं होगा वास्तविक मांगों के लिए होगा अब न्याय का आगाज - हो इसके लिए आम जनता के साथ मिलकर हम लड़ेंगे इस अवसर पर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारियों के रूप में अजय बघेल, संतोष सिंह आदि कार्यकर्ता एवं बहुतायत की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।