संसदीय सचिव श्रम विभाग के संसदीय सचिव रेखचंद जैन के गृह ज़िले में, मज़दूर दिवस पर कर्मचारियों को किया गया सेवा से बेदख़ल

संसदीय सचिव श्रम विभाग के संसदीय सचिव रेखचंद जैन के गृह ज़िले में, मज़दूर दिवस पर कर्मचारियों को किया गया सेवा से बेदख़ल
संसदीय सचिव श्रम विभाग के संसदीय सचिव रेखचंद जैन के गृह ज़िले में, मज़दूर दिवस पर कर्मचारियों को किया गया सेवा से बेदख़ल

संसदीय सचिव रेखचंद जैन के गृह ज़िले में ही मज़दूरों का हो रहा शोषण - कामगार सभा


मुख्यमंत्री बासी ख़ाने का दिखावा कर रहें : बस्तर में 01 मई को 25 कर्मचारियों को बिना नोटिस किया गया बेदख़ल


जगदलपुर / छत्तीसगढ़ ।  कॉल मी सर्विस कंपनी द्वारा जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज/अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों को विगत 12 माह का वेतन दिए बगैर ही अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस के दिन बिना पूर्व सूचना काम से बेदख़ल कर दिया गया है।

कामगार सभा के प्रमुख संरक्षक व जनसभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण पाण्डेय् ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया हैकि बस्तर ज़िला अंतर्गत चिकित्सा महाविद्यालय / अस्पताल डिमरापाल में कॉल मी सर्विस ठेका कंपनी अंतर्गत 21 महिला कर्मचारियों में किसी को 04 तो किसी को 12 माह से वेतन नही दिया जा रहा है। इस बात की शिकायत जब श्रम अधिकारी से कर्मचारियों ने किया तब इसके उपरांत द्वेषवश बिना किसी पूर्व सूचना के ही कंपनी प्रबंधन ने अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस के दिन  01 मई को ही 21 कर्मचारियों को काम से बेदख़ल कर दिया गया है। 

जनसभा के प्रदेशाध्यक्ष से कर्मचारियों ने न्याय हेतु सहायता मांगी जिसपर  ज़िला श्रम अधिकारी को उक्त कृत्य को गंभीरता से लेते हुए कंपनी प्रबंधन व स्थानीय प्रबंधक लखपाल सिंह और श्रवण भास्कर के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग लेकर ज्ञापन दिया गया है।

बता देकि उक्त 21 महिला कर्मचारियों को विगत 04 से 12 माह से वेतन नही मिलने के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसी के घर राशन की दिक्कत है तो किसी को उपचार हेतु पैसों की आवश्यकता है। उक्त कर्मचारियों में एक महिला सिकलिंग से पीड़ित है जिसे बेहतर उपचार की आवश्यकता के बावजूद पैसे नही होने के कारण तक़लीफ़ झेलना पड़ रहा है।

जनसभा ने श्रम अधिकारी से तत्काल कंपनी प्रबंधन और मेडिकल कॉलेज / अस्पताल के अधिष्ठाता के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन देने के समय प्रमुख रूप से चंचलमल जैन, अशरफ़ खान, अजय शेट्टी, अल्ताफ खान, सलीम खान, अल्ताफ़ खान, हीरा भंसाली दयमनी कश्यप, मोनो कश्यप सहित प्रभावित कर्मचारी उपस्थित रहें।