बरगीडीह ईदगाह में अदा की गई ईद की नमाज

Eid prayers offered at Bargidih Eidgah.

बरगीडीह ईदगाह में अदा की गई ईद की नमाज
बरगीडीह ईदगाह में अदा की गई ईद की नमाज

Eid ul-Fitr 2023 -  भारत में आज मनाई गई ईद, रमजान के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है. इस दिन लोग शांति और सुख- समृद्धि के लिए भी दुआएं मांगते है।ईद उल फितर मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार है, जो रमजान के महीने के पूरा होने पर मनाया जाता है. ईद उल फितर के साथ ही रोजे खत्म हो जाते हैं. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है. सुबह की फजर नमाज से इसकी शुरुआत हो जाती है

रमजान की शुरुआत शुक्रवार 24 मार्च को हुई थी इसलिए ईद उल फितर 22 अप्रैल, शनिवार यानी आज मनाई जा रही है. इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक, रमजान के दौरान पाक मन से रोजे रखने वालों और नमाज अदा करने वालों के अल्लाह सारे गुनाह माफ कर देता है बरगीडीह मस्जिद के पेस इमाम ने जामत के साथ नमाज अदा कराई एवम अमन शांति के लिए दुआएं की साथ ही भाई चारा वा आपसी सद्भाव का परिचय देते हुए एक दूसरे से गले मिलकर सभी ने ईद की बधाई दी इदुल फितर की नमाज अदा करने से पहले सदर dr फैजुल हसन फिरदौसी ने बेहतरीन वक्ता का परिचय देते हुए सभी के बीच अपने विचारो को व्यक्त किया साथ ही अवामो का राय जाना।