शिंदे समर्थक छत्तीसगढ़ में अप्रत्यक्ष रूप से कर रहे भाजपा का प्रचार - अरूण पाण्डेय्




शिंदे समर्थक छत्तीसगढ़ में अप्रत्यक्ष रूप से कर रहे भाजपा का प्रचार - अरूण पाण्डेय्
गद्दारी करके पहले विश्वास तोड़ा अब संगठन तोड़ने निकले हैं शिंदे समर्थक - अरूण पाण्डेय्
जगदलपुर / छत्तीसगढ़ । महाराष्ट्र में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को गिराने का हर संभव प्रयास करने के उपरांत भी जब केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी के नेता नाकाम रहे तब पार्टी के भीतर के कुछ नेताओं को धन बल और ईडी सीबीआई का भय दिखाकर अपने तरफ़ करने का प्रयास भाजपा द्वारा किया गया। जिस शिवसेना ने मान सम्मान, नाम विधायक और मंत्री पद दिया ऐसी पार्टी से लालच और भय में गद्दारी करके महाराष्ट्र की लोकतांत्रिक सरकार को अस्थिर करने का प्रयास पार्टी के ही वरिष्ठ नेता के नेतृत्व में किया गया। अब उन्ही के लोग जिन्होंने पहले महाराष्ट्र में पार्टी के साथ हद्दारी करके विश्वास तोड़ा अब छत्तीसगढ़ में शिवसेना को संगठन को तोड़ने को मंशा लिए तोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। ऐसा शिवसेना के युवानेता अरूण पाण्डेय् ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के सत्ता संघर्ष के बीच भाजपा पूरी तरह से पर्दे के पीछे से वार कर रही है, और मोहरों के रूप में शिवसेना से गद्दारी करने वाले लोगों का भरपूर उपयोग कर रही है। जिन्हे अब तक छत्तीसगढ़ में शिवसेना के कारण ही नाम, मान और सम्मान मिला है वे ही लोग मां समान संगठन को अब तोड़ने के लिए महाराष्ट्र के भाजपा नेताओ इशारे पर छत्तीसगढ़ में काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सत्ता संघर्ष के बीच देश की जनता देख चुकी है कि महाराष्ट्र और केंद्र की सत्ता हाथ में होते हुए भी भाजपा और वहां के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सभाओं में कुर्सियां खाली रह जाती हैं। वहीं शिवसेना ने पक्ष प्रमुख और आदित्य ठाकरे की सभाओं में खचाखच भीड़ होती है। कार्यक्रम स्थल के बाहर भी अपने नेता को सुनने और देखने के लिए ही हजारों की संख्या में निष्ठावान शिवसैनिकों का भीड़ जमा हो जाता है। इस प्रकार भले ही छल बल से उन्होंने सत्ता हथियाने में कामयाब हो गए परंतु वे लोग शिवसेना को कमजोर नही कर पाए। बल्कि इस घटना क्रम के माध्यम से जितने भीतर घाती पार्टी में थे उनकी पहचान हो गई और इस तरह पार्टी में अब सिर्फ निष्ठावान लोग ही हैं।
शिवसेना के युवा नेता अरुण पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ राज्य में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थकों द्वारा निकाली का रही तोड़ो यात्रा को उनके द्वारा यहां अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा का प्रचार बताया है। उन्होंने कहा की शिंदे समर्थकों को ने जैसे पार्टी से गद्दारी करके विश्वास तोड़ा वैसे ही अब छत्तीसगढ़ में शिवसेना के संगठन को तोड़ने को मंशा लिए वे यह यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन उनका यह उद्देश्य किसी भी हालात में छत्तीसगढ़ में सिद्ध नही हो पायेगा। छत्तीसगढ़ राज्य के निष्ठावान शिवसैनिकों की आस्था सदैव उद्धव बाला साहेब ठाकरे के प्रति एकनिष्ठ ही रहेगी।