नगरी ब्लाक के रिसगाव खल्लारी मार्ग मे वन विभाग ने किये लाखो खर्च फिर भी नही सुधरी सडक की दशा..गर्भवती महिला को प्रसव के लिये लाते वाहन धसी दलदल मे बडी मुश्कील से गर्भवती महिला को पहुंचाया गया हास्पिटल..जनप्रतिनिधि व अधिकारी रिजर्व फारेस्ट का हवाला दे कर पल्ला झाड नजर आते है...

नगरी ब्लाक के रिसगाव खल्लारी मार्ग मे वन विभाग ने किये लाखो खर्च फिर भी नही सुधरी सडक की दशा..गर्भवती महिला को प्रसव के लिये लाते वाहन धसी दलदल मे बडी मुश्कील से गर्भवती महिला को पहुंचाया गया हास्पिटल..जनप्रतिनिधि व अधिकारी रिजर्व फारेस्ट का हवाला दे कर पल्ला झाड नजर आते है...

जयकिशन साहू...छत्तीसगढ़ धमतरी ...नगरी ब्लाक के वनाचल के ग्राम रिसगाव ,खल्लारी मे सडक सुविधा नही होने के चलते लोगो को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नही मिल पा रहा सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओ को प्रसव के दौरान परेशानियो का सामना करना पडता है...उल्लेखनिय है की ब्लाक मुख्यालय से लगभग पचास की मी की दूरी पर सीतानदी उदन्ती अभ्यारण मे बसे ग्राम पंचायत रिसगाव ,खल्लारी व करही के दर्जनो ग्राम आश्रित ग्राम है जहा इन ग्रामीणो की सबसे बडी समस्या सडक व पूल की है जहा माग करने के बाद भी जनप्रतिनिधि व अधिकारी रिजर्व फारेस्ट का हवाला दे कर पल्ला झाड देते है जिसके चलते ग्रामीणो मे जनप्रतिनिधियो व अधिकारियो की कार्यशैली को लेकर आक्रोश व्याप्त है 

प्राईवेट वाहन मे प्रसव के लिये बडी मुश्कील से पहुचे ग्रामीण....

मंगलवार को सुबह प्राईवेट वाहन चालक खल्लारी निवासी ने बताया की साल्हेभाट से सुबह चार बजे एक महिला को प्रसव कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगरी लेकर आये पच्चीस की मी की सफर तय करने मे लगभग दो घण्टा लग गया बारिश की वजह से सडक दलदल मे बदल गया था जहा एक जगह तो वाहन दलदल मे धस।गया था जिसे बडी मुश्कील से निकाले यहा एक सौ आठ व महतारी एक्सप्रेस भी सडक के कारण नही पहुच पाती ऐसे मे मोटी रकम खर्च करने ग्रामीण ब्लाक मुख्यालय पहुचते है 

लगभग डेढ करोड खर्च के बाद भी सडक मे दलदल...

वन विभाग द्वारा गहनासियार से खल्लारी तक मोटी रकम खर्च कर मुरूम मिट्टी सडक निर्माण कार्य कराया गया जो बारिश के दिनो मे दलदल मे तब्दील हो जाती है ऐसे मे यहा वाहन भी नही चल पाती ग्रामीणो द्वारा सदियो से यहा पक्की सडक पूल निर्माण की माग की जा रही है 

हेल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर बना शो पीस.... 

ग्राम खल्लारी मे आम ग्रामीणो को स्वास्थ्य सेवा का लाभ देने शासन द्वारा हेल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर तो खोल दिया गया मगर दवाई व स्टाप की कमी के चलते यह शो पीस बन कर रह गया यहा एक एन एम की नियुक्ती की गई है जो सप्ताह मे एक दिन यहा समय दे पाती है बाकी समय टीकाकरण व ग्राम मे निरिक्षण व मिटिग व अन्य कार्यो के चलते यहा सुविधा नही दे पाते ग्रामीणो ने यहा स्टाप व पर्याप्त मात्रा मे दवाई की माग की है  

यहा सरकार को तत्काल सडक पूल का निर्माण करना चाहीये इसके अभाव मे आम लोगो को भारी परेशानियो का सामना करना पड रहा है....

ममता अग्रवानी सरपंच रिसगाव,राधिका कुजाम सरपंच ग्राम पंचायत करही...

वनाचल क्षेत्र मे सडक के अभाव मे सबसे बडी समस्या स्वास्थ्य की होती है बारिश मे अचानक किसी का तबियत खराब हो जाये तो वाहन नही आ पाती यहा तत्काल सडक पूल का निर्माण करना चाहीये