CG:04 माह बाद भी बेमेतराCEO जिला पंचायत ने लिपिक गोविंद नामदेव के विरुद्ध नही कर पाई कार्यवाही... अंगद के पांव की तरह जिला पंचायत में जमा है लिपिक का पांव




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:जिला पंचायत बेमेतरा मे एक लिपिक गोविंद नामदेव सीईओ के ऊपर भारी पड़ रहा है तभी तो चार माह बीत जाने के बाद भी एक लिपिक पर कार्यवाही करने में जिला पंचायत बेमेतरा असहाय नजर आ रही है नारद सिंह राजपूत की प्रमाणित शिकायत पर कार्यवाही में विलम्ब से कई आशंकाए जन्म ले रही है कार्यवाही करने मे अलग से किसी बाह्य साक्ष्य की आवश्यकता ही नही है लिपिक गोविंद नामदेव के विरुद्ध कार्यवाही करने के सारे साक्ष्य जिला पंचायत में ही मौजूद है नारद सिंह राजपूत ने गोविंद नामदेव के नियुक्ति से संबंधित समस्त अभिलेख आर टी आई के माध्यम से जिला पंचायत से ही प्राप्त किया है और उसमे नियुक्ति में विज्ञापित नियमो का पालन नही किया गया है यह स्पष्ट रूप से देखी जा सकती राजपत्र में स्पष्ट रूप से लिखा हुवा है कि जिस पद मे नियुक्ति होनी है उसमे उस पद के समकेक्ष समान पद मे काम करने वालो को अलग से अनुभव में लाभ मिलना है और लिपिक गोविंद नामदेव पूर्व में जो कार्य किया है वह वर्तमान नियुक्त पद के समकक्ष नही है इसलिए वो उस पद के लिए ऐप्लिकेबल नही था उसमे उसे अनुभव का लाभ नही मिल सकता क्योंकि दोनो पद के केटेगरी और वेतनमान में असमानता है साथ ही जितने वर्षो का पूर्व मे काम किया उससे ज्यादा का अनुभव प्रप्ति का सर्टिफिकेट भी लगाया गया है वर्तमान पोस्टिंग के लिए उसका पूर्व में किए काम ऐप्लिकेबल नही होने के बाद भी अनुभव के लाभ के कारण नियुक्ति हुई विज्ञापित नियमो को ताक में रखकर अपात्रता के बाद भी गोविंद नामदेव को अनुभव लाभ का देकर पात्रता की श्रेणी में लाकर नियुक्ति देना ही दोषपूर्ण है अब इतनी सी बात जांच अधिकारी और सीईओ जिला पंचायत को समझ क्यो नही आ रही ये काफी रहस्यमयी हो गई है 66 वर्षीय सेवा निवृत्त शिक्षक नारद सिंह राजपूत जो 42 वर्ष शासकीय सेवक रहे है पिछले 15 वर्षों से फर्जी नियुक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही कराने का अभियान छेड़े हुए है उनका कहना है कि कितनी भी चालाकी से कोई भी नियोक्ता नियुक्ति मे कितनी भी चालाकी से नियमो के विपरीत कर ले मेरी पारखी नजरो से वो बच नही सकता फर्जी अपने बॉडी लैंग्वेज से फर्जी होने का सिग्नल खुद देता है और उसी बारीक पॉइंट को पकड़कर ही उसके नियुक्ति से संबंधित दस्तावेज आर टी आई से लेकर शिकायत करता हूँ और मेरी शिकायत शत प्रतिशत सही भी निकलता है इन 15 वर्षो में मेरा एक भी शिकायत झूठा नही निकला है,अधिकारियों की अकर्मण्यता से परिणाम विलम्ब जरूर होता है लेकिन परिणाम मिलते तक शांत नही बैठता
*उच्च कार्यालय के पत्रों का सीईओ जिला पंचायत द्वारा की जा रही अवहेलना*
शिकायत कर्ता नारद सिंह ने सीईओ जिला पंचायत बेमेतरा,कलेक्टर बेमेतरा, कमिश्नर दुर्ग,सेक्रेटरी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, और चीफ सेक्रेटरी को पृथक पृथक आवेदन दिया था सारे अधिकारियों ने सीईओ जिला पंचायत को पत्र लिख चुका है चीफ सेक्रेटरी और पंचायत सेक्रेटरी ने दो बार अपर विकास आयुक्त विकास आयुक्त कार्यालय को जांच कर कार्यवाही कराने का नीर्देश जारी कर चुका है अपर विकास आयुक्त ने भी सीईओ जिला पंचायत को 07 जुलाई 2022 और 03 सिंतम्बर 2022 को लिपिक गोविंद नामदेव के नियुक्ति में हुए अनियमितता की जांच कर विज्ञापित नियमानुसार कार्यवाही करने का नीर्देश जारी कर चुके है लेकिन सीईओ जिला पंचायत बेमेतरा द्वारा अपने उच्च कार्यालय के निर्देशों का पालन नही करना भी एक जांच का विषय हो सकता है