शिक्षक दिवस पर डी सी अनन्या अग्रवाल द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षकों को सम्मानित किया गया

Teachers of Saraswati Shishu Mandir were honored by DC Ananya Agarwal on Teacher's Day

शिक्षक दिवस पर डी सी अनन्या अग्रवाल द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षकों को सम्मानित किया गया
शिक्षक दिवस पर डी सी अनन्या अग्रवाल द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षकों को सम्मानित किया गया

लखनपुर - आज मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर में सरस्वती शिशु मन्दिर लखनपुर में संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे डिप्टी कलेक्टर अनन्या अग्रवाल मुख्य अतिथि रही एवं युवा भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल वरिष्ट अथिति रहे कार्यक्रम स्कूल के प्रधान प्राचार्य श्रीमति मधुबाला पांडे एवं सभी के द्वारा आयोजित किया गया दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया 

डॉक्टर राधाकृष्णन जी का जन्मदिन को खूब धूम धाम से मनाया गया स्कूल के भैयां जी एवं दीदी जी एवं बच्चो द्वारा खूब सारे गीत नृत्य एवम सांस्कृतिक प्रस्तुति दिया गया सभी शिक्षको को अनन्या अग्रवाल सौरभ अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया बच्चो द्वारा कई सारे खेल शिक्षको को खिलाए गए साथ ही बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि एवं शिक्षको को उपहार देके सम्मानित किया । अनन्या अग्रवाल द्वारा सभी बच्चो को प्रोत्साहित कर कभी भी हर न मानने एवं लगातार कोशिश करने के लिए कहा गया और अपनी सफलता की यात्रा से बच्चो को प्रेरणा दी सौरभ अग्रवाल ने सभी शिक्षको को बधाई दिया और शिक्षको की एहमियत में विस्कार में जानकारी दिया गया बता दें की अनन्या अग्रवाल और सौरभ अग्रवाल सरस्वती शिशु मंदिर के ही भूतपूर्व छात्र हैं कार्यक्रम को सफल बनाने में 

इस कार्यक्रम में - प्रधान आचार्य मधुबाला पांडे रामप्रताप सोनवानी , दिनेश रजवाड़े , पुष्पा संध्या सोफिया दिव्या दमयंती रोशनी सुनीता सेमवती एव अन्य अभिभावक एवं नगर वासी एवं छात्र छात्राओं उपस्थित रहे