CG BEMETARA:आदर्श ग्राम सिरसा में गुरु घासीदास मंदिर स्थापना दिवस 26 दिसंबर को... मुख्य अतिथि होंगे आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(देवरबीजा):बेमेतरा जिले के बेरला जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिंघोरी के सहायक आदर्श ग्राम सिरसा में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 26 दिसंबर को गुरु घासीदास मंदिर स्थापना दिवस मनाया जायेगा
बता दे की.इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, अध्यक्षता टी आर साहु सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,विशिष्ट अतिथि श्रीमति अमरीका बाई साहु सदस्य जनपद पंचायत बेरला, गौतरहीन बलदाऊ साहु सरपंच, सुरेश मिरी उपसरपंच,कमल वर्मा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति देवरबीजा, कुमार गायकवाड़ ग्राम भण्डारी,मोहन टंडन, रमेश टंडन, गौकरण टंडन ,खिलावन मिर्चंडे,जगमोहन डहरिया,हरिशंकर मलौत्रा एवं समस्त ग्रामवासी की उपस्थिति में होगा संपन्न कार्यक्रम 26 दिसंबर समय दोपहर 1बजे ,आदर्श ग्राम सिरसा
सांस्कृतिक कार्यक्रम गुरु ज्ञान एवं झनकार के गुंज पंथी नृत्य सेवा समिति मोर मयारू रानी(पार्वती मंगेशकर पामगढ़)एवं पंथी पार्टी मटिया,पंथी पार्टी भदौरा,3 पंथी पार्टी सिरसा ,आयोजक गुरु ज्ञान एवं झनकार के गुंज पंथी नृत्य सेवा समिति ,समस्त ग्रामवासी आदर्श सतनामी गांव सिरसा ग्राम पंचायत सिंघोरी जिला बेमेतरा