आगामी विधानसभा चुनाव में एलडीएम टीम की होगी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी - बलिराम कश्यप




जगदलपुर विधानसभा के नानपुर और दरभा ब्लॉक में एलडीएम की बैठक संपन्न, पोलिंग बूथ स्तर पर एलडीएम टीम का किया जा रहा गठन
आगामी विधानसभा चुनाव में एलडीएम टीम की होगी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी - बलिराम कश्यप
जगदलपुर : जगदलपुर विधानसभा के एलडीएम कोऑर्डिनेटर बलिराम कश्यप ने बस्तर लोकसभा एलडीएम कोआर्डिनेटर जावेद खान के मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य एवं विधायक रेखचंद जैन की उपस्थिति में नानगुर और दरभा ब्लॉक की बैठक ली जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक कमेटी,पोलिंग बूथ अध्यक्ष,जोन अध्यक्ष,सेक्टर प्रभारी बड़ी संख्या में शामिल हुए,आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पोलिंग बूथ में 20-20 लोगों की टीम बनाने को कहा गया जिसे बूथ स्तर की एलडीएम टीम का नाम दिया गया है और पोलिंग बूथ के अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथ में ड़टे रहने कहा,और एकजुटता के साथ छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की योजनाओं की जानकारी घर-घर जाकर देने निर्देशित किया।
लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के जगदलपुर विधानसभा कोऑर्डिनेटर बलिराम कश्यप ने बताया अखिल भारती कांग्रेस कमेटी ने एस टी,एससी, ओबीसी और माइनॉरिटी लोगों को कांग्रेस पार्टी की ओर लाने एवं संगठन में उचित स्थान देने लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन बनाया है चुकी वर्तमान में विधानसभा चुनाव है जिसे देखते हुए एलडीएम का गठन पोलिंग बूथ स्तर से किया जा रहा है यह एलडीएम की कमेटी विधानसभा चुनाव के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका तो अदा करेगी ही भविष्य में भी अपने पोलिंग बूथ ग्राम पंचायत ब्लॉक और विधानसभा में सक्रिय होकर कार्य करेगी हमारा उद्देश्य नई लीडरशिप को तैयार करना है ऐसे लोगों का चयन कर आगे लाना है जो अपने समाज को अपने कस्बे को जो अपने ब्लॉक को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं।