मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिले राजस्व परिवर्तित वनग्रामों के प्रतिनिधिमंडल....सिहावा विधायक डाँ.लक्ष्मी ध्रुव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल सीएम आवास पहुंचे....

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिले राजस्व परिवर्तित वनग्रामों के प्रतिनिधिमंडल....सिहावा विधायक डाँ.लक्ष्मी ध्रुव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल सीएम आवास पहुंचे....
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिले राजस्व परिवर्तित वनग्रामों के प्रतिनिधिमंडल....सिहावा विधायक डाँ.लक्ष्मी ध्रुव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल सीएम आवास पहुंचे....

धमतरी जिले के राजस्व परिवर्तित सैकडों वनग्रामों के जिला संघर्ष समिति के अंर्तगत,आजादी के कई बरस पूर्व से बसे राजस्व परिवर्तित वनग्राम एवं छत्तीसगढ़ के अन्य जिले में काबिज गाँवों की मौलिक अधिकार को लेकर विगत 5 जनवरी को,सिहावा विधायक डाँ.लक्ष्मी ध्रुव की अगुवाई में मुख्यमंत्री निवास पहुंच कर प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपकर अपनी दुखद पीड़ा बताए।सामुदायिक वन संसाधन जिला संघर्ष समिति धमतरी के जिला संयोजक मयाराम नागवंशी ने बताया छत्तीसगढ़ में तकरीबन 14 जिलों में राजस्व परिवर्तित वनग्राम निवासरत हैं।उसमें से धमतरी जिले में ही सैकडों राजस्व परवर्तित वनग्राम हैं।देश के आजादी के पूर्व से बसे हुए गाँव हैं। जिला स्तरीय संघर्ष समिति के बैनर तले अविभाजित मध्यप्रदेश शासनकाल तकरीबन 1990 से वनग्रामों की मौलिक अधिकार को लेकर वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासनकाल की अब तक, ग्रामीण अपने अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष कर रहे हैं।वहीं पूर्ववर्ती सरकार ने 2013 में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिले में काबिज वनग्राम के ग्रामीणों के काबीज भूमि को राजस्व परिवर्तित किया जा चुका है।परन्तु प्रशासनिक आदेश की दस सालों के बाद भी,आज पर्यन्त तक छत्तीसगढ़ के राजस्व परिवर्तित वनग्रामों को संवैधानिक अधिकार, भूस्वामित्व का अधिकार आज तक नहीं दिया गया है। जिस वजह से छत्तीसगढ़ के राजस्व परिवर्तित वनग्रामों के ग्रामीणों की स्थिति खराब है।वर्तमान समय में राजस्व विभाग की प्रशासनिक डाटा आनलाईन प्रक्रिया हो गया है।वहीं परिवर्तित वनग्रामों का आज तक काबिज भूमि का दुरस्तीकरण नहीं हुआ है।बंदोबस्त न होने के वजह से शासकीय योजनाओं से राजस्व परिवर्तित वनग्रामों के ग्रामीणों को हमेशा वंचित होना पड़ता है....

राजस्व परिवर्तित वनग्रामों की गंभीर समस्या को विगत दिनो जिला समिति ने सिहावा विधायक डाँ.लक्ष्मी ध्रुव की निवास पहुँचकर अवगत कराए थे वहीं छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र मुख्यमंत्री से गंभीर समस्याओं को आपके नेतृत्व में करवाने की निवेदन के साथ ज्ञापन सौंपे थे।वहीं सिहावा विधायक के नेतृत्व में जिला संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने विगत दिनों मुख्यमंत्री निवास पहुँचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को अपनी प्रदेश स्तरीय समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपे।मुलाकात के दौरान जिला संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष बंशीलाल सोरी,जिला मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र राज ध्रुव, जिला सचिव गोवर्धन मंडावी,रवि नेताम,तुलसीराम मंडावी, नरसिंग मरकाम,कबिलास मरकाम मौजूद रहे।