CG- तालाब में मिली महिला की लाश: बुआ भतीजी से बोली- मेरे बेटे ने तुम्हारे भाई की हत्या की... दामाद ने साले के मर्डर का बदला लेने की महिला की हत्या... हाथ-पैर बांधकर शव को तालाब में फेंका....
बॉक्साइट खदान के पास स्थित तलाब में महिला का शव मिला। बलरामपुर के थाना सामरीपाठ क्षेत्र के ग्राम टाटीझरिया का मामला है। मृतिका आरोपी की फूफी सास लगती थी। मृतिका का लड़का आरोपी के साले को मारा था। इस बात की जानकारी होने पर बदला लेने महिला को शराब पिलाने के बहाने तालाब के पास ले गए। हत्या कर दिए और लाश को छुपाने के लिए मृतिका के साड़ी में पत्थर बांधकर तालाब में फेंक दिए। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।




Chhattisgarh Crime, Dead body of woman found in pond, Aunt said to niece- My son killed your brother, Son-in-law killed woman
डेस्क। बॉक्साइट खदान के पास स्थित तलाब में महिला का शव मिला। बलरामपुर के थाना सामरीपाठ क्षेत्र के ग्राम टाटीझरिया का मामला है। मृतिका आरोपी की फूफी सास लगती थी। मृतिका का लड़का आरोपी के साले को मारा था। इस बात की जानकारी होने पर बदला लेने महिला को शराब पिलाने के बहाने तालाब के पास ले गए। हत्या कर दिए और लाश को छुपाने के लिए मृतिका के साड़ी में पत्थर बांधकर तालाब में फेंक दिए। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
महिला की पहचान फुलमनिया घासी पति चमन निवासी सामरी के रूप में हुई। गवाहों से पूछताछ में संदेही तेजू घासी का नाम आने पर तेजू का पतासाजी किया गया जो काम करने उत्तर प्रदेश गोरखपुर जाने की सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति लेकर थाने से टीम तैयार कर उत्तर प्रदेश गोरखपुर से तेजू को थाना समरीपाठ लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मृतिका इसकी फूफी सास लगती थी।
फुलमनिया का लड़का रामू ,तेजू के साले को मारा है इस बात की जानकारी होने पर उसी का बदला इसको मार कर लेना है इसी बदले की भावना से दशहरा त्यौहार के पूर्व मृत का फुलमनिया को शराब पिलाने के बहाने तालाब के पास ले गए और तेजू तथा आशा दोनों मिलकर जमीन में गिरा कर सीने में पैर से मारकर हत्या कर दिए और लाश को छुपाने के लिए मृतिका के साड़ी में पत्थर बांधकर तथा हाथ पैर को रस्सी से बांधकर तालाब में फेंक दिए थे बताएं जो आरोपी तेजू पिता जीतू घासी उम्र 25 वर्ष निवासी टाटीझरिया खाना सामरी पाठ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।