CG ACCIDENT NEWS : अनियंत्रित होकर पलटी बारातियों से भरी पिकअप वाहन,16 लोग थे सवार, आधा दर्जन लोग हुए घायल

अंबिकापुर। तमाम एहतियात और कार्रवाई के बाद भी मालवाहक वाहनों में यात्रियों को सवार करने का सिलसिला लगातार जारी है और यही बड़े एक्सीडेंट का कारण भी

CG ACCIDENT NEWS : अनियंत्रित होकर पलटी बारातियों से भरी पिकअप वाहन,16 लोग थे सवार, आधा दर्जन लोग हुए घायल
CG ACCIDENT NEWS : अनियंत्रित होकर पलटी बारातियों से भरी पिकअप वाहन,16 लोग थे सवार, आधा दर्जन लोग हुए घायल

अंबिकापुर। तमाम एहतियात और कार्रवाई के बाद भी मालवाहक वाहनों में यात्रियों को सवार करने का सिलसिला लगातार जारी है और यही बड़े एक्सीडेंट का कारण भी बन रहे है। सरगुज़ा जिले में एक बार फिर मालवाहक के पलट जाने के कारण एक मासूम बच्चे की जहां मौत हो गई, वही आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।

दरअसल बताया ये जा रहा है कि उदयपुर के बासेन से बारात मेण्ड्रा आई थी। इस बारात में पिकअप वाहन में करीब 16 लोग सवार होकर आए थे और आज तड़के वापस हो रहे थे। तभी वाहन जजगा के पास पहुची थी तभी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे पिकअप में सवार सभी लोग घायल हो गए। इस हादसे में एक 11 साल के बच्चे की जान चली गई, वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।