CG - नशीली दवाइयों की तस्करी : दलपत सागर रोड वान्या लाॅन के पास नशीली दवाइयों का बिक्री करने आये एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार...




अवैध रूप से नशीले दवाईयां बिक्री करने वाले युवक के खिलाफ बस्तर पुलिस की कार्यवाही
दलपत सागर रोड वान्या लाॅन के पास बिक्री करने आये आरोपी गिरफ्तार
आरोपी से 540 नग प्रतिबंधित नषीली दवाई टेबलेट बरामद
अनुमानित कीमत 1756.58/- रूपये
एनडीपीएस एक्ट के तहत् सिटी कोतवाली में की गई कार्यवाही
नाम आरोपी :- हिमांशु नागे पिता भुवनेश्वर नागे उम्र 25 वर्ष निवासी पनारापारा विजय वार्ड जगदलपुर जिला-बस्तर (छ0ग0)
जगदलपुर : पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध नशीली दवाईयां बेचने वाले युवक पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति दलपत सागर रोड वान्या लाॅन के पास लुक छिपकर किसी ग्राहक अवैध नशीली गोली दवाई बेचने के लिये आने वाला है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक योगेश देवांगन एवं नगर पुलिस अधीक्षक दिलीप के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली सुरेश जांगड़े के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।
टीम के द्वारा वान्या लाॅन के पास पहुंचे जहाॅ पर मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार एक व्यक्ति वहाॅ पर मिला जो अपने थैला को छोड़कर भागने लगाया जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया।
संदेही से नाम पता पुछने पर अपना हिमांशु नागे पिता भुवनेश्वर नागे उम्र 25 वर्ष निवासी पनारापारा विजय वार्ड जगदलपुर जिला-बस्तर (छ0ग0) का होना बताया। जिसके अधिपत्य में रखे एक सफेद रंग के थैला की तलाशी लेने पर अवैध नशीली दवाई टेबलेट 1. Alprazolam Tablets ip 0.5 mg Alpracan 0.5 जिसमें पैकेट के अंदर 365 नग कीमती 1314/- रूपये 2.Alprazolam Tablets ip 0.5 mg Alpracare 0.5 जिसमें 70 नग कीमती 154/- रूपये 3. Alprazolam Tablets ip 0.5 mg Alprasafe 0.5 जिसमें 60 नग कीमती 148.56/- रूपये 4. Alprazolam Tablets ip 0.5 mg Alplike 0.5 जिसमें 20 नग कीमती 49.52/-रूपये, 5.Alprazolam Tablets ip 0.5 mg Becalm 0.5 जो 25 नग कीमती 90.50/- रूपये, मिला जिस संबंध में पूछताछ करने पर संदेही ने वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही दिया।
आरोपी का उक्त कृत्य एन0डी0पी0एस0 एक्ट की परिधि में आने पर उक्त दवाईयों को आरोपी के कब्जे से कुल 540 नग दवाई जुमला कीमती 1756.58 /-रूपये एवं नगदी रकम 500 रू0 को बरामद कर, जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 21-ख एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को मामलें में गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया जा रहा हैं।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक - निरीक्षक सुरेश जांगड़े
सहा.उपनिर. - देवेन्द्र राय
प्रआर. - अनिल कन्नौजे
आरक्षक - रवि सरदार, थनेन्द्र सिन्हा व इंदु मौर्य।