पी एम श्री प्राथमिक शाला कुकुर्दीकला संकुल कुकुर्दीकला में हुआ न्योता भोजन बच्चों को बांटे मिठाई खीर फल आदि इनकी उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम पढ़े पूरी खबर

पी एम श्री प्राथमिक शाला कुकुर्दीकला संकुल कुकुर्दीकला में हुआ न्योता भोजन बच्चों को बांटे मिठाई खीर फल आदि इनकी उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम पढ़े पूरी खबर
पी एम श्री प्राथमिक शाला कुकुर्दीकला संकुल कुकुर्दीकला में हुआ न्योता भोजन बच्चों को बांटे मिठाई खीर फल आदि इनकी उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//पी एम श्री प्राथमिक शाला कुकुर्दीकला ,संकुल कुकुर्दीकला में हुआ न्योता भोजन जनभागीदारी ग्रामपंचायत, एवं  शिक्षको के सहयोग से कराया न्योता भोजन  बच्चों को बांटे मिठाई प्रधान मंत्री पोषण आहार योजना के तहत छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे न्योता भोजन कार्यक्रम के तहत आज मस्तूरी ब्लाक के संकुल कुकुर्दीकला के पी एम श्री प्राथमिक विद्यालय कुकुर्दीकला में  जनभागीदारी ग्राम पंचायत एवं सभी शिक्षको के सहयोग के द्वारा न्योता भोजन बच्चों को पौष्टिक भोजन देने के उद्देश्य से न्योता भोजन कराया। इस अवसर पर भागवत प्रसाद साहू बी.आर.सी.  मस्तूरी अनिशा पैकरा संकुल प्रभारी ओंकार सरपंच बिहारी यादव एस.एम.सी अध्यक्ष,प्रमोद पाण्डेय  सी.ए.सी रमेश ताम्रकार सी.ए.सी, रोहित कुमार प्रजापति सी.ए.सी , ईश्वर श्रीवास प्रधान पाठक एवं सभी प्रधान पाठक  गुलाल प्रसाद साहू राजकुमार पैकरा नरेंद्र सिंह शांति कंवर ललित कुमार आजाद शंकर कैवर्त्य पुरुषोत्तम मनहर वजीर मोहम्मद अर्जुन डाण्डेकर  लक्ष्मीनारायण कंवर एवं मनोहर यादव भगवान सिंह मरावी उदित साहू मानसिंह यादव जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिको उपस्थित रहा न्योता भोजन में ग्राम पंचायत एस.एम.सी ,शिक्षको के द्वारा   चावल दाल सब्जी पापड़ पुडी,खीर केला बच्चो को वितरण पौष्टिक भोजन के रूप में प्रदान किया गया  बच्चे बहुत खुश हुए एवम आनंद से उछलने लगे। 
       
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक से बी.आर.सी भगवान साहू प्रमोद पाण्डेय रमेश ताम्रकार ने न्योता भोजन के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए बच्चो पालको को संबोधित किया

कार्यक्रम के अंत में संकुल समन्वयक रोहित कुमार प्रजापति ने उपस्थित सभी अतिथियों का एवम कार्यक्रम में सहयोगी बने सभी लोगों का आभार व्यक्त किए।