CG Crime News : ग्रामीण का मिला शव, हत्या की आशंका, मचा हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस….

तालाब के पास खेत में एक बुजुर्ग ग्रामीण का शव मिला है. लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है. मृतक का नाम फगुलाल पटेल, पिता जगे पटेल ब

CG Crime News : ग्रामीण का मिला शव, हत्या की आशंका, मचा हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस….
CG Crime News : ग्रामीण का मिला शव, हत्या की आशंका, मचा हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस….

CG Crime News: Dead body of a villager, fear of murder, stir

नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाज़ार जिले में तालाब के पास खेत में एक बुजुर्ग ग्रामीण का शव मिला है. लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है. मृतक का नाम फगुलाल पटेल, पिता जगे पटेल बताया जा रहा है. मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान हैं. पुलिस इस पर हत्या की आशंका जता रही है.

लाश मिलने की सूचना पर गिधौरी पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जांच शुरू की. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह का पता चल सकेगा. फिलहाल गिधौरी पुलिस मामले की जांच कर रही है.