CG Liquor Scam : शराब घोटाले में बड़ा अपडेट, मेरठ जेल में बंद अनवर ढेबर और एपी त्रिपाठी को लाया जाएगा राजधानी, विशेष न्यायाधीश से मिला प्रोडक्शन वारंट....
शराब घोटाले और नकली होलोग्राम मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। मेरठ जेल में बंद अनवर ढेबर और एपी त्रिपाठी को जल्द ही रायपुर लाया जाएगा। दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए ईडी ने विशेष न्यायाधीश से प्रोडक्शन वारंट हासिल कर लिया है।




रायपुर। शराब घोटाले और नकली होलोग्राम मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। मेरठ जेल में बंद अनवर ढेबर और एपी त्रिपाठी को जल्द ही रायपुर लाया जाएगा। दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए ईडी ने विशेष न्यायाधीश से प्रोडक्शन वारंट हासिल कर लिया है।
जाने पूरा मामला
अनवर ढेबर को शराब घोटाले में गिरफ्तार कर रायपुर जेल भेजा गया था। बाद में हाई कोर्ट से जमानत मिलने पर यूपी एसटीएफ की टीम ने उन्हें नोएडा के नकली होलोग्राम मामले में गिरफ्तार कर लिया।अनवर ढेबर और एपी त्रिपाठी दोनों पर नोएडा में नकली होलोग्राम बनाने और आपूर्ति करने का आरोप है। होलोग्राम जमीन में दबाने वाले दीपक दुआरी की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है।कस्टम मिलिंग घोटाले में जेल भेजे गए रोशन चंद्राकर की जमानत पर आज फैसला आएगा।
ईडी इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। जांच में पता चला है कि इस घोटाले में एक बड़ा सिंडिकेट शामिल था जिसने राज्य सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाया। इस मामले में कई अन्य आरोपी भी हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है।