CG Crime News मां की हत्या : पत्नी का नहीं कराना चाहता था इलाज, मां ने गहने बेचकर दिए पैसे तो बेटे ने कर दी हत्या,गिरफ्तार कर भेजा गया जेल...

बिलासपुर में कोटा थाना प्रभारी उत्तम साहू को फोन के माध्यम से सूचना मिला की ग्राम करका के सगनूदास ने अपनी मां की हत्या कर दी है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी उत्तम साहू ग्राम करका रवाना हुए। घटनास्थल पर जाकर देखने पर मृतिका कुंजमती अपने घर के आंगन में मृत अवस्था में पड़ी थी जिसका पंचनामा करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया।

CG Crime News मां की हत्या : पत्नी का नहीं कराना चाहता था इलाज, मां ने गहने बेचकर दिए पैसे तो बेटे ने कर दी हत्या,गिरफ्तार कर भेजा गया जेल...
CG Crime News मां की हत्या : पत्नी का नहीं कराना चाहता था इलाज, मां ने गहने बेचकर दिए पैसे तो बेटे ने कर दी हत्या,गिरफ्तार कर भेजा गया जेल...

CG Crime News Mother's murder Wife did not want to be treated

नया भारत : बिलासपुर में कोटा थाना प्रभारी उत्तम साहू को फोन के माध्यम से सूचना मिला की ग्राम करका के सगनूदास ने अपनी मां की हत्या कर दी है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी उत्तम साहू ग्राम करका रवाना हुए। घटनास्थल पर जाकर देखने पर मृतिका कुंजमती अपने घर के आंगन में मृत अवस्था में पड़ी थी जिसका पंचनामा करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया। 

 

ग्राम करका में रहने वाली कुंजमती मानिकपुरी अपने बेटे के साथ रहती थी और रोजी-मजदूरी करती थी। उसका बेटा सगुन मानिकपुरी भी गांव में रोजी मजदूरी करता है। सगुन की पत्नी सुमित्रा मानिकपुरी को शुगर की बीमारी है, जिसका वह इलाज करा रही है। लेकिन, वह परहेज नहीं करती थी, जिसके कारण उसका पति उससे नाराज रहता है।

 

इधर, सगुन की मां कुंजमती ने बहू के इलाज के लिए अपने गहनों को बेच दी थी। साथ ही उसे उसके मायके भेज दी थी। इसकी जानकारी होने पर युवक नाराज हो गया। उसका कहना था कि वह अपनी पत्नी का इलाज कराया। लेकिन, खान-पान में परहेज नहीं करती, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ रही है।

 

इसी बात को लेकर सगुन शुक्रवार की सुबह अपनी मां से झगड़ा करने लगा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि उसने कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह घर से निकल गया। फिर दोपहर में थाने पहुंचकर उसने सरेंडर कर दिया। उसने बताया कि वह अपनी मां की हत्या कर दिया है। इधर, हत्या की खबर मिलते ही पुलिस गांव पहुंची। शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।