CG युवक ने की ख़ुदकुशी : पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या…..सुसाइट नोट पर दो आरक्षकों का लिखा नाम….एसपी ने दो आरक्षकों को किया निलंबित …….




रायपुर। सट्टा-पट्टी खिलाने वाले युवक ने पुलिसवालों की प्रताड़ना से तंग आकर खम्हारडीह तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली. युवक के पास से मिले सुसाइट नोट के आधार पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है.
युवक के परिजनों ने SP को युवक का सोसायडल नोट सौंपा है जिस के बाद सिविल लाईंस थाने में पदस्थ दो आरक्षकों को कप्तान ने निलंबित कर दिया है।
मृतक युवक का नाम प्रवेश माखीजा है, पुलिस के अनुसार इसका नाम सट्टा के गोरखधंधे में आता रहता था। मृतक कल खम्हारडीह तालाब में कूदकर ख़ुदकुशी कर गया। मृतक ने सोसायडल नोट में दो आरक्षक विक्रम वर्मा और अमित यादव पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
सुबह बरामद युवक की लाश से मिले सुसाइट नोट में सिविल लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक विक्रम वर्मा और अमित यादव का जिक्र करते हुए प्रताड़ित करने पर आत्महत्या करने की बात कही है.