CG- IAS ट्रांसफर BIG ब्रेकिंग: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश.... कलेक्टर बदले गए.... कई IAS अधिकारियों के तबादले.... जानिए किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी.... देखिए लिस्ट......
Chhattisgarh IAS Transfer Collectors changed GAD Government issued order छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आईएएस ट्रांसफर आदेश जारी किया है। अंकित आनंद, भा.प्र.से. (2006), सचिव, ऊर्जा विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार अध्यक्ष, छ.ग. राज्य विद्युत कंपनी को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री सचिवालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।




Chhattisgarh IAS Transfer, Collectors also changed, General Administration Department of Chhattisgarh Government issued IAS transfer order
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आईएएस ट्रांसफर आदेश जारी किया है। अंकित आनंद, भा.प्र.से. (2006), सचिव, ऊर्जा विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार अध्यक्ष, छ.ग. राज्य विद्युत कंपनी को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री सचिवालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। नम्रता गांधी, भा.प्र.से. (2013), कलेक्टर जिला गरियाबंद को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संयुक्त सचिव, छ.ग. शासन, मंत्रालय पदस्थ किया गया है। (Chhattisgarh IAS Transfer, Collectors also changed, General Administration Department of Chhattisgarh Government issued IAS transfer order)
प्रभात मलिक, भा.प्र.से. (2015) आयुक्त, नगर पालिक निगम रायपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला- गरियाबंद के पद पर पदस्थ किया गया है। रवि मित्तल, भा.प्र.से. (2016). मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, रायगढ़ को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है। (Chhattisgarh IAS Transfer, Collectors also changed, General Administration Department of Chhattisgarh Government issued IAS transfer order)
मयंक चतुर्वेदी, भा.प्र.से. (2017) मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, रायपुर तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक, स्मार्ट सिटी रायपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त, नगर पालिक निगम रायपुर के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक, स्मार्ट सिटी, रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अबिनाश मिश्रा, भा.प्र.से. (2018) अनुविभागीय अधिकारी दंतेवाड़ा जिला- दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, रायगढ़ के पद पर पदस्थ किया गया है। (Chhattisgarh IAS Transfer, Collectors also changed, General Administration Department of Chhattisgarh Government issued IAS transfer order)