रायगढ़ में 6 बच्चों की हत्या से फैली सनसनी: दिल दहलाने वाली घटना.... मां ने 6 बच्चों को एक-एक कर कुएं में फेंका.... उन्हें मरता हुआ देखती रही.... मां ने कर दी छह बच्चों की हत्या.... खुद भी कूद गई.... फिर जो हुआ.....
murder of 6 children, mother killed six children, threw the children in the well Maharashtra News: दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने अपने ही 6 बच्चों को कुएं में फेंक कर हत्या कर दी। मुंबई से सटे रायगढ़ जिले के महाड में महिला ने खुद भी अपनी जान देने की कोशिश की, लेकिन तब तक लोगों की नजर पड़ गई। महिला को तो बचा लिया गया, लेकिन सभी छह बच्चों की मौत हो गई। मामला महाराष्ट्र के रायगढ़ के महाड तालुका के ढलकाठी इलाके का है।




murder of 6 children, mother killed six children, threw the children in the well
Maharashtra News: दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। मां ने अपने 6 बच्चों को एक-एक करके कुएं में फेंक दिया और बाहर बैठकर उन्हें मरता हुआ देखती रही। एक महिला ने अपने ही 6 बच्चों को कुएं में फेंक कर हत्या कर दी। मुंबई से सटे रायगढ़ जिले के महाड में महिला ने खुद भी अपनी जान देने की कोशिश की, लेकिन तब तक लोगों की नजर पड़ गई। महिला को तो बचा लिया गया, लेकिन सभी छह बच्चों की मौत हो गई। मामला महाराष्ट्र के रायगढ़ के महाड तालुका के ढलकाठी इलाके का है। (Maharashtra News, murder of 6 children, mother killed six children, threw the children in the well)
मां का नाम रूना चिखुरी साहनी है। 30 साल की मां के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों का शव बरामद कर लिया है। रायगढ़ के एसपी अशोक दूधे ने कहा कि 30 वर्षीय महिला ने अपने पति के परिवार के सदस्यों द्वारा कथित रूप से पीटे जाने के बाद यह कदम उठाया। (Maharashtra News, murder of 6 children, mother killed six children, threw the children in the well)
रूना सहानी नाम की महिला का किसी बात को लेकर उसके पति से तीखी नोकझोंक हुई। झगड़े इतना बढ़ गया कि महिला ने खौफनाक कदम उठा लिया। महिला ने पहले अपने 6 बच्चों को कुएं में फेंक दिया और फिर खुद भी सुसाइड की कोशिश की। हालांकि इस घटना में महिला बाल-बाल बच गई, लेकिन उसके 6 बच्चों की मौत हो गई। (Maharashtra News, murder of 6 children, mother killed six children, threw the children in the well)