Uttarkashi Tunnel Rescue : भारतमाता की जयघोष के साथ सकुशल सुरंग से बाहर निकले 41 मजदूर,17 दिनों से जारी हैं रेस्क्यू ऑपरेशन,CM और जनरल वीके सिंह मुहाने पर मौजूद,देखे फोटो और वीडियो…

सुरंग से बाहर निकले 41 मजदूर,17 दिनों से जारी हैं रेस्क्यू ऑपरेशन,CM और जनरल वीके सिंह मुहाने पर मौजूद,

Uttarkashi Tunnel Rescue : भारतमाता की जयघोष के साथ सकुशल सुरंग से बाहर निकले 41 मजदूर,17 दिनों से जारी हैं रेस्क्यू ऑपरेशन,CM और जनरल वीके सिंह मुहाने पर मौजूद,देखे फोटो और वीडियो…
Uttarkashi Tunnel Rescue : भारतमाता की जयघोष के साथ सकुशल सुरंग से बाहर निकले 41 मजदूर,17 दिनों से जारी हैं रेस्क्यू ऑपरेशन,CM और जनरल वीके सिंह मुहाने पर मौजूद,देखे फोटो और वीडियो…

नया भारत डेस्क उत्तराखंड  : चारधाम ऑलवेदर परियोजना की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की जिंदगी बचाने के लिए बचाव अभियान  आज सफल हुआ। उत्तरकाशी टनल हादसे में 17वें दिन बड़ी सफलता मिली है। सुरंग में फंसे सभी लोगों को सफलतापूर्वक सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में शिफ्ट किया जा रहा है।

सिल्क्यारा ऑपरेशन में सफलता पाने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है. टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है.

मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं. यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे. इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं. उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है. इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है.' 

IMG-2926

IMG-2924

IMG-2928

IMG-2929

IMG-2930

IMG-2931

IMG-2932