भीख मांग रही टीवी एक्टर की मां! 'सपने सुहाने लड़कपन के' शो में कर चुकी है काम, दर-दर की ठोकरें खा रही 90 साल की बूढ़ी माँ .....

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बूढ़ी महिला बेहद बुरी हालत में दिखाई दे रही है.

भीख मांग रही टीवी एक्टर की मां! 'सपने सुहाने लड़कपन के' शो में कर चुकी है काम, दर-दर की ठोकरें खा रही 90 साल की बूढ़ी माँ .....
भीख मांग रही टीवी एक्टर की मां! 'सपने सुहाने लड़कपन के' शो में कर चुकी है काम, दर-दर की ठोकरें खा रही 90 साल की बूढ़ी माँ .....

पटना। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बूढ़ी महिला बेहद बुरी हालत में दिखाई दे रही है. महिला से इस दौरान जब  पूछा जाता है कि वो कौन है और कहां रहती है ऐसे में महिला अपने बारे में जानकारी देती है, वहीं वो एक चौंका देने वाली बात भी करती है. 

महिला ने बताई चौंकाने वाली बात

महिला वीडियो में अपना नाम पूर्णिया देवी बताती है. वह कहती है कि वे दार्जिलिंग की रहने वाली है. ये वीडियो पटना का है, महिला खुद को दार्जिलिंगका बताती है. ऐसे में शख्स जब उससे पूछता है कि वह पटना में क्या कर रही है. ऐसे में वह कहती है कि मेरे बच्चे मेरी देखभाल नहीं करते. वे मुझे भूल गए हैं. महिला ये भी कहती है  कि मुझसे सवाल मत करो. महिला ये भी बताती है कि उसकी एक बेटी है जो कि टीवी में काम करती है. महिला ने बताया कि वह शो सपने सुहाने लड़कपन के में काम किया करती थी. महिला ने अपनी बेटी को लेकर कहा कि वो मुंबई में रहती है.

महिला ने नहीं बताया बेटी का नाम

इसके बाद महिला रोने लगी, इस दौरान वह बार बार कहती रही कि मुझसे और सवाल मत पूछो. मैं इस मामले में बात नहीं करना चाहती. महिला ने इस दौरान अपनी दास्तां सुनाई और बताया कि उसके बच्चे उसे काली घाट की सीढ़ियों पर छोड़ गए हैं. फिलहाल इस बारे में पता नहीं चल पाया है कि उसकी बेटी कौन है और दार्जिलिंग में वह कहां रहती है. महिला ने वीडियो में जो भी बताया उसमें उसने अपनी बेटी का नाम रिवील नहीं किया. महिला बस इस दौरान यही कहती रही कि उसकी बेटी ने 11 साल पहले शो सपने सुहाने लड़कपन में काम किया था. बता दें, ये शो उस समय सुपर हिट हुआ था शो में रूपल त्यागी और महिमा मकवाना मेन लीड में थीं.