Sarkari Yojana: खुशखबरी! तुरंत कराएं रजिस्ट्रेशन... खाते में आएंगे 7000 रुपये... जानें डिटेल.....

Sarkari Yojana, Government Scheme, Kisan Yojana Mera Pani Meri Virasat Yojana: हरियाणा सरकार अपने राज्य के किसानों को 7000 रुपये का आर्थिक सहायता दे रही है. किसानों को खेती के लिए जरूरत से ज्यादा पानी की जरूरत पड़ती है और देश में लगातार पानी का लेवल गिरता जा रहा है. इसलिए हरियाणा सरकार ने इस खास योजना की शुरुआत की है. इस योजना का नाम 'मेरा पानी मेरी विरासत' (Mera Pani Meri Virasat Yojana) योजना है. 

Sarkari Yojana: खुशखबरी! तुरंत कराएं रजिस्ट्रेशन... खाते में आएंगे 7000 रुपये... जानें डिटेल.....
Sarkari Yojana: खुशखबरी! तुरंत कराएं रजिस्ट्रेशन... खाते में आएंगे 7000 रुपये... जानें डिटेल.....

Sarkari Yojana, Government Scheme, Kisan Yojana

 

Mera Pani Meri Virasat Yojana: हरियाणा सरकार अपने राज्य के किसानों को 7000 रुपये का आर्थिक सहायता दे रही है. किसानों को खेती के लिए जरूरत से ज्यादा पानी की जरूरत पड़ती है और देश में लगातार पानी का लेवल गिरता जा रहा है. इसलिए हरियाणा सरकार ने इस खास योजना की शुरुआत की है. इस योजना का नाम 'मेरा पानी मेरी विरासत' (Mera Pani Meri Virasat Yojana) योजना है. 

 

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो तुरंत रजिस्ट्रेशन करा लें. इस योजना के तहत किसानों को मक्का, अरहर, उड़द, कपास, बाजरा, तिल और बेसन मूंग (बैसाखी मूंग) जैसी फसलों की खेती के लिए 7000 प्रति एकड़ की आर्थिक सहायता दी जाएगी. भूजल स्तर को बचाने के लिए सूक्ष्म सिंचाई पर 80% अनुदान भी मिलेगा. इस योजना में अप्लाई करके लिए आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट https://fasal.haryana.gov.in/farmer/farmerlogin पर जाएं.

 

लाभार्थी को हरियाणा का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है. 50 हार्टज पॉवर के इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग करने वाले किसान को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. किसानों को अपने पिछ्ले साल के धान उत्पादन के 50 प्रतिशत हिस्से में विविधता लानी होगी. किसान के पास आधार नंबर से लिंक्ड बैंक खाता होना अनिवार्य है. मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान के स्थान पर कम पानी से तैयार होने वाली अन्य वैकल्पिक फसलों को अपनाने पर किसानों को 7 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाती है. 

 

हरियाणा में कृषि क्षेत्र में फसल विविधीकरण एक बड़ा गेम चेंजर बन गया है. मेरा पानी मेरी विरासत योजना भी इस क्षेत्र में काफी अहम भूमिका निभा रही है. हरियाणा सरकार की इस अनूठी योजना के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं. किसानों का रुझान धान जैसी अधिक पानी से तैयार होने वाली फसलों की बजाय अन्य फसलों की ओर बढ़ा है. राज्य में लगभग 37 लाख एकड़ में धान की खेती की जाती है जो गिरते भू-जल स्तर का मुख्य कारण है. 

 

हालांकि हरियाणा सरकार की मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत 32196 किसानों ने 51874 एकड़ क्षेत्र में धान के स्थान पर अन्य फसलों की बुआई की और 7000 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि का लाभ लिया. उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत धान के स्थान पर कम पानी से तैयार होने वाली अन्य वैकल्पिक फसलों को अपनाने पर किसानों को 7 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाती है. फसल विविधीकरण के इस मॉडल की संसद में भी सराहना हुई है. 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के किसानों को फसलों के विविधीकरण के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसान हितैषी योजनाओं और नीतियों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दिशा में विभाग की आईटी टीम को मजबूत किया जा रहा है ताकि किसानों की विभिन्न समस्याओं पर नजर रखने के साथ ही उनका जल्द से जल्द समाधान निकाला जा सके.